Latest News

Sunday, January 29, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में नक्सल प्रभावित लोगो का किया जिक्र

 वाराणसी: पीएम मोदी अक्सर मन की बात कार्यक्रम से लोगों को कई प्रेरणादायक कहानियों से अवगत कराते रहते हैं। इस बार पीएम मोदी ने "मदर आफ डेमोक्रेसी है भारत" किताब पढ़ने की सलाह दी। पीएम मोदी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भटके हुए युवाओं को अपने प्रयासों से सही रास्ता दिखाने वालों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है। इस साल पद्म पुरस्कारों की गूंज नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सुनाई दे रही है।


वाराणसी के खाद्य व्यापारियों व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के बीच संगोष्ठी हुई

पीएम मोदी ने बाजरा के महत्व पर भी बात की और कहा कि 2023 बाजरा के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष होगा। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रस्ताव के बाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष दोनों का फैसला किया है। पीएम मोदी ने गोवा में आयोजित "पर्पल फेस्ट" का भी जिक्र किया "इसमें 50000 से अधिक लोगों ने भाग लिया" लोग इस बात को लेकर रोमांचित थे, कि अब वे मिरामार बीच का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि घरेलू पेटेंट फाइलिंग ने देश की विदेशी पेटेंट फाइलिंग को पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत का तकनीक का सपना अपने नव प्रवर्तकों के बल पर पूरा होगा। मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में महानगर के सभी मंडलों के सभी सेक्टर पर मन की बात को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, राम मनोहर द्विवेदी, अजीत सिंह, रतन मौर्या, कमलेश सोनकर और सिद्ध नाथ शर्मा रहे।

चुनावी रणनीति को लेकर रासपा की टीम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की

इन्होंने भी सुनी मन की बात

विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, श्रीप्रकाश शुक्ल, आत्मा विशेश्वर, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, इं० अशोक यादव, मधुकर चित्रांश, डॉ गीता शास्त्री, एडवोकेट अशोक जाटव, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, नीरज जायसवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, बृजेश चौरसिया, डॉक्टर हरि केशरी, किशन कनौजिया, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, विवेक मौर्य, डॉ रचना अग्रवाल, कुणाल पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा, पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव पार्षद सिंधु सोनकर, पंकज पटेल, रितिक मिश्रा, इंदुभूषण गुप्त आदि रहे। 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment