Latest News

Monday, January 9, 2023

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति ने प्रशासन के तानाशाही रवैये का जवाब देने और मातृभूमि की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा देने का संकल्प लिया

वाराणसी: सोमवार को सुबह 9 बजे से बैरवन गांव मे मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यो ने लकड़ी के अलाव के पास किसान पंचायत कर 8 जनवरी को हुई किसान महापंचायत मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के जमीन को वैधानिक रूप से वापस लेने हेतु बनी समितियो को व्यवहारिक रूप से जमीन पर सक्रिय होकर अपनी अपनी जिम्मेदारियो को निष्ठा एवं कर्मठता से पालन करने का संकल्प लिये। 


ग्राम प्रधान मोदी यादव ने ठण्ड में गरीबों को बांटे कम्बल

बनारस जिला प्रशासन के तानाशाही रवैये का माकूल जबाब देते हुये अपनी मातृभूमि की रक्षा की जिम्मेदारी निगरानी समिति के नौजवान सदस्यो ने लेते हुये कहा कि हम लोग चौबीसो घंटे ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित चारो गांव बैरवन, कन्नाडाडी, सराय मोहन एवं मिल्कीचक के सरहद पर चार - चार घण्टे की पारी बनाकर मुस्तैदी से खड़ा होकर सुरक्षा करेगे. बैरवन हनुमान मंदिर के प्रांगण मे चार टार्च, चार कैमरा, 16 कम्बल एवं लाठी रखने की व्यवस्था हुई।  

निगरानी समिति के कुशल संचालन हेतु कुल 125 नौजवान सदस्यो ने दायित्व ग्रहण किया, प्रति सदस्य को सप्ताह मे एक दिन पहरा देने का मौका मिलेगा लेकिन जरूरत पड़ी तो आपातकाल सूचना पर निगरानी समिति के सैकड़ो सदस्य दस मिनट मे एवं संघर्ष समिति, महिला मोर्चा, कानूनी सलाहकार समिति, संरक्षक मण्डल एवं मार्गदर्शक मण्डल के सदस्यों सहित हजारो किसान आधे घण्टे की सूचना पर एकत्र हो जायेगे और गांधी जी के सत्य-अहिंसा के मंत्र को आत्मसात कर साक्ष्य के आधार वैधानिक लडाई लडेगे। 

लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी का 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया 

बैठक मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि अन्दोलन को मुकाम तक पहुचाने के लिये मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की कोर कमेटी प्रतिदिन सुबह गांव, पुरा और बस्ती बदल बदलकर आठ बजे से नौ बजे तक बैठकर समीक्षा और तैयारी करेगी और प्रतिदिन की रणनीति बनायेगी जिससे चरण बद्ध अन्दोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचा कर भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर किसानो के वैधानिक हक-अधिकार प्राप्त करके ही शान्ति लेगी।

किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय ने कहा कि हम लोगो ने शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से एक सप्ताह का सौहादपूर्ण वातावरण मे वैधानिक वार्ता का मौका दिया है उसमे सरकार एवं प्रशासन सार्थक वार्ता करता है तो हम लोग वार्ता को तैयार है. सरकार चाहे तो सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता मे लोक अदालत या खुली अदालत लगा ले. किसान वैधानिक प्रक्रिया हेतु पूर्णतया तैयार है लेकिन तानाशाही और दमन हुआ तो उसका मुहतोड जबाब देने हेतु किसानों ने पूर्ण रूप से तैयारी कर लिया है। 

 युवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मध्य रात्रि में ठिठुरते लोगों को राहत देने का प्रयास

किसान पंचायत की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना", संचालन किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेवा पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन किसान संघर्ष समिति के महामंत्री दिनेश तिवारी ने किया. पंचायत मे प्रमुख रूप से प्रेम शाहछेदी पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय, रमेश पटेल, अवधेश प्रताप वर्मा, विजय गुप्ता, नीरज पटेल, राकेश पटेल, अनिल पटेल, संदीप मुन्ना, विनोद "सर्वजीत", सूरज पटेलमनोज पटेलप्रदीप पटेलचंदू पटेल, धीरू यादव, चंदन,  मदन सहित इत्यादि किसान शामिल थे।

यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment