Latest News

Saturday, January 21, 2023

दोहरे विस्फोट से फिर कांपा जम्मू

नई दिल्ली: 21 जनवरी को जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह हुए दोहरे विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ट्रकों के हब के रूप में पहचाने जाने वाले नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 में धमाकों की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। विस्फोटों की प्रकृति का अभी पता लगाया जाना है।



पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, "पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।"

एक अधिकारी ने बताया कि नरवाल में ट्रांसपोर्ट नगर के बस यार्ड के पास आज सुबह एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। उधर, एडीजी पुलिस जम्मू मुकेश सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है।

ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं जब राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है और गणतंत्र दिवस से सिर्फ चार दिन पहले।

No comments:

Post a Comment