Latest News

Sunday, January 22, 2023

सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों की सतर्कता से बड़ी घटना टली

वाराणसी: सिकंदराबाद से चलकर दानापुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 12791 की जनरल बोगी में लगी आग। लेकिन यात्रियों की सतर्कता की वजह से बड़ी घटना टली।



आपको बतादें कि सुबह 9.25 पर सिकंदराबाद से दानापुर के लिए अपने निर्धारित समय से ट्रेन रवाना हुई थी लेकिन ट्रेन जब सेवाग्राम महाराष्ट्र पहुंचने वाली थी कि तभी जनरल बोगी से यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी जब तक अन्य बोगी वाले कुछ समझ पाते तब तक जनरल बोगी के यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे कुछ लोग तो खिड़की से ही बाहर भागने लगे।

लेकिन मौके पर कुछ यात्री और ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन में रखे फायर यंत्र की सहायता से आग को बुझाने की कोशिश में लग गए। यात्रियों की कोशिश रंग लाई और आज पर काबू पा लिया गया। ट्रेन के चालक और गार्ड ने ट्रेन को आगे पीछे चलकर देखने के बाद ट्रेन करीब 20 मिनट की देरी से आगे रवाना हो गई।

No comments:

Post a Comment