Latest News

Sunday, January 15, 2023

सीएमओ ने मँड़ुआडीह पीएचसी पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

वाराणसी: जनपद के नगरीय क्षेत्र में नियमित टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से सभी शहरी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला महिला चिकित्सालय सहित अन्य राजकीय चिकित्सालयों में रविवार से टीकाकरण सत्रों की शुरुआत की गई। रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ वेलनेस सेंटर मँड़ुआडीह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर विशेष अभियान का शुभारंभ किया। 


अशोका इंस्टीट्यूट पहुंचे ‘अमेजान वेब सर्विसेज’ के ब्रांड एंबेस्डर वरुण कुमार मानिक, कहा- क्लाउड के क्षेत्र में हैं नौकरियों की अपार संभावनाएं

सीएमओ ने बताया कि अब सप्ताह के सातों दिन नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। इस मौके पर उन्होने माताओं को टीकाकरण सत्र पर साथ लाने वाले मातृ-शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्ड में टीकाकरण के साथ वजन, लम्बाई, स्तनपान, ऊपरी आहार सहित कई महत्वपूर्ण संदेश लिखे हैं जिससे बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल करने में आसान हो सके। इसके साथ ही सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आईसीडीएस विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल में सूक्ष्म पोषक तत्वों से बने व्यंजनों से जायजा लिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समुदाय में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने के बारे में जागरूक किया। सीएमओ ने अभिभावकों से अपील की कि अभियान का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों को समय से सभी टीकों को अनिवार्य रूप से लगवाएँ। जन्म के समय बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगवाएँ। साथ ही छठवें, 10वें, 14वें, नौ से 12 माह, 16 से 24 माह, पाँच से छह वर्ष पर और 10 व 16 साल पर बच्चों को ध्यान से टीका लगवाते रहें । क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से इन सभी टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते रहें। 

वापस आ रही है ठंड उत्तर भारत में, 6 डिग्री तक गिरेगा पारा; दिल्ली के लिए भी अलर्ट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय सहित समस्त राजकीय अस्पताल एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में सातों दिन तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जबकि समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की तरह नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

नेपाल में विमान दुर्घटना, अभी तक 32 शव बरामद, बचाव कार्य जारी 

पीएचसी मँड़ुआडीह पर आईं लाभार्थी सोनम ने बताया कि उनकी बच्ची ढेढ़ साल की है और उसे आज डीपीटी बूस्टर की पहली डोज़, एमआर की दूसरी डोज़, पोलियो की खुराक और विटामिन ए सीरप पिलाया गया। आशा की मदद से हमें टीकाकरण कराने में आसानी होती है। शशिकला ने बताया कि उनकी बच्ची चार माह की है और जन्म के समय सभी टीके लगे थे। आज वह अन्य जरूरी टीके बच्ची को लगवाने आई हैं। इस काम में आशा की बहुत मदद मिलती है।    

मकर संक्रान्ति का त्योहार त्याग अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु किसानो ने भरी हुंकार 

इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी शेषमणि, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ममता पाण्डेय, जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह सहित एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

विशाल कवि संगोष्ठी का भव्य आयोजन 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment