Latest News

Thursday, January 26, 2023

गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण कर खुद के जमीन की वैधानिक तरीके से रक्षा का किसानो ने लिया संकल्प

अन्दोलनरत मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से प्रभावित किसानो द्वारा आयोजित झंडारोहण के कार्यक्रम मे बैरवन किसानो के बीच पहुंचे दिल्ली के पूर्व सांसद, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता महाबल मिश्रा।

किसानो के वैधानिक हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लडेगी आम आदमी पार्टी - महाबल मिश्रा

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र जहा लाखो करोड रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है वहा किसानो की जमीन औने पौने दर पर अवैधानिक तरीके से छीनने की साजिश दुर्भाग्यपूर्ण - महाबल मिश्रा

झण्डारोहण के पश्चात किसानो ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने भारत के संविधान और कानून का पालन करने और कानून का दुरूपयोग करने वालो का मुहतोड जबाब का लिया संकल्प।


वाराणसी: 74वे गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मोहनसराय बैरवन मे कानून का उल्लंघन करके अन्नदाता की जमीन अवैधानिक तरीके से जिला प्रशासन द्वारा कब्जा की प्रक्रिया के खिलाफ अन्दोलनरत मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो के बीच बैरवन मोहनसराय मे दिल्ली के पूर्व सांसद, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री महाबल मिश्रा जी  सुबह 11 बजे पहुंचे , और राष्ट्रीय ध्वज फहराये तथा राष्ट्र गान गाकर भारत के संविधान सहित कानून का पालन करते हुये सैकड़ो किसानो ने मातृभूमि की रक्षा का लिया संकल्प, महाबल मिश्रा ने भी समर्पण भाव से सहयोग का वचन दिये।

आम आदमी पार्टी के नेता महाबल मिश्रा जी ने कहा कि किसानो के वैधानिक हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लडेगी आम आदमी पार्टी। दुर्भाग्य है कि जिस सरकार का गठन संवैधानिक तरीके से कानून का पालन कराने के लिये हुआ है वही जनता की चुनी सरकार आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे कानून का गला घोट रही है मिश्रा ने कहा कि अन्नदाता धरती का पालनहार है उसके वैधानिक अधिकारो का हनन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र मे होना मोदी सरकार के किसान विरोधी कृत्यो को उजागर करने के लिये  पर्याप्त है. 

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र जहा लाखो करोड हजार रूपया पानी की तरह प्रतिदिन बहाया जा रहा है वहा किसानो की जमीन अवैधानिक तरीके से औने - पौने दाम पर छीनने का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है। झण्डारोहण के उपरांत किसानो ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने भारत के संविधान और कानून का पालन करने का और कानून का दुरूपयोग करने वालो का मुहतोड जबाब देने को का लिया संकल्प। ध्वजारोहण के अपनी पुस्तैनी जमीन का वैधानिक तरीके से रक्षा हेतु दाहिना हाथ उठाकर किसानो ने लिया संकल्प। 

किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा सरकार किसानो के वैधानिक हक- अधिकार पर डाका डालने कि साजिश रच रही है, जिसका मुहतोड जबाब दिया जायेगा, प्रमुख रूप से विनय शंकर राय मुन्ना', विजय वर्मा, मेवा पटेल,  दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, राधारमण मिश्रा, हृदय नरायण उपाध्याय,  बिटना देवी, अवधेश वर्मा, जय प्रकाश मिश्र, छेदी पटेल, रमेश पटेल, विजय गुप्ता, अपूर्व राय, महेन्द्र पटेल,कलावती देवी, सावित्री देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती, संजय पटेल, लाल बहादुर पटेल, सोभनाथ सहित इत्यादि किसान शामिल थे।


No comments:

Post a Comment