वाराणसी: चिरईगांव निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी के टिकट से तीन बार लगातार चन्दौली लोकसभा से सांसद रहे पूर्व सांसद ई० आनन्द रत्न मौर्य का आज रात्रि दिल्ली में निधन हो गया, उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 12:00 बजे उनके वाराणसी स्थित निवास चिरईगाँव पर लाया जा रहा है।
आनंद रत्न मौर्य के मृत्यु के दुखद समाचार को सुन कर उनके क्षेत्र की जनता में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों ने उनको याद करते हुए सांसद रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और पूर्व सांसद मौर्य को शत शत नमन करते हुए ईश्वर से कामना किया कि पूर्व सांसद मौर्य को भगवान अपने श्रीचरणों में यथा उचित स्थान दें एवं ऐसे दुःखद की घड़ी में उनके सगे सम्बन्धी, परिवार को यह दुःखद वेदना सहन करने की अपार शक्ति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment