Latest News

Friday, January 27, 2023

अजय सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ महादेव पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण किया

वाराणसी: चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बहुत मुश्किल से हमें आजादी मिली है इसे हमें संजोकर रखना है। उन्होंने कहा कि भारत की धरा वीर सपूतों की धरती है। मां भारती की आन ,बान, शान के लिए हम अपना सर्वस्व निछावर करने को तैयार हैं। 


सोमवार से शुरू होगा ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान

उन्होंने कहा कि महादेव परिसर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ एनसीसी ,एनएसएस के जरिए राष्ट्रप्रेम , राष्ट्र धर्म के मूल उद्देश्य की अलख भी जगाई जा रही। यहां से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लगातार निकल रहे जो विश्व के क्षितिज पर छा जाने को आतुर हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ . दयाशंकर सिंह कहा कि भारत के वीर सपूतों का बलिदान कदापि व्यर्थ नहीं जाएगा। कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई समेत तमाम वीरांगनाओं ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों ने मुख्य अतिथि के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। 

तत्पश्चात एनसीसी बैंड की धुन पर आकर्षक परेड भी निकाली गई। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कई मनोहारी कार्यक्रम गीत, संगीत इत्यादि प्रस्तुत किए गए। कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने तमाम कैडेटों को रैंक के आधार पर चयनित जवानों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एक कैडेट  ने अपना पुरस्कार अपनी मां के चरणों में समर्पित कर मंच पर ही अपनी मां को बुलाकर सलामी दी तो सबकी आंखें नम हो गई। 

BHU में पांच दिवसीय राष्ट्रीय अनुसंधान लेखन और अकादमिक इन्टेग्रटी (RWAI-2023) कार्यशाला का आयोजन

इस दौरान कालेज प्रबंधन की ओर से बच्चों को मिष्ठान आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डा.संजय मिश्र, डा.रेखा सिंह, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मारुति नंदन मिश्रा, खेल प्रभारी भीम शंकर मिश्र, डा. किरण सिंह, निर्मल सिंह, डा.दिनकर, डा. आशीष श्रीवास्तव, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव  मिश्रा, विनोद सिंह, अवनीश सिंह, राकेश सिंह, डा.राजेश कुमार, डा. स्वतंत्र कुमार, अबरार अहमद , डा. धीरेंद्र तिवारी, डा. पुनीत पाठक, अनामिका सिंह, प्रियंका यादव, आरडी यादव, पीयूष पटेल, पंकज यादव, हंसराज पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. गौरव मिश्र ने किया।

कर्तव्य पथ पर चलते जाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है - डॉ. नीलकंठ तिवारी

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment