Latest News

Saturday, December 17, 2022

एक क्लिक पर मिलेगी आंगनबाड़ी केंद्रों की पूरी जानकारी

वाराणसी: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की निगरानी अब ‘सहयोग एप’ के माध्यम से की जाएगी। जनपद के हर आंगनबाड़ी केंद्र की इस एप में पूरी जानकारी दर्ज होगी। कहीं से भी एक क्लिक करने पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की गतिविधियों का ब्योरा सामने आ जाएगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ, यूपीटीएसयू, पिरामल के सहयोग से नगर परियोजना कार्यालय सभागार में पहले बैच का प्रशिक्षण का समापन हुआ। 


सीएमओ ने बजरडीहा, माधोपुर और कैंटोमेंट पीएचसी पर नाराजगी व्यक्त की

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सहयोग एप का क्रियान्वयन शुरू किया जा रहा है। इस एप को बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविका की मदद के लिए विकसित किया गया है। यह एप बेहद सरल, उपयोग में आसान, मोबाइल आधारित यूज़र फ्रेंडली है। इस एप के माध्यम से विभाग से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया जा सकेगा। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) व मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में पिंडरा के सीडीपीओ रविन्द्र नाथ सिंह, यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार अंजनी राय, यूपीटीएसयू के अजीत कुमार मौर्य और पिरामल के अवनीश राय ने एप से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी दी। डीपीओ ने बताया कि जनपद के समस्त सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं सहित 70 लोगों को तीन बैच में ट्रेनिंग दी जा रही है जिसका पहला बैच पूरा हो चुका है माह के अंत तक दोनों बैचों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाएगा।  

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रोगी सहायता समूह ने किया जागरूक

प्रशिक्षण में बताया कि इस एप में एक चेक लिस्ट होगी, उसी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा। केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट, पोषाहार की स्थिति, केंद्रों से जुड़े लाभार्थियों का फीडबैक सहित कई बिंदुओं पर जानकारी देनी होगी। इस एप से आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और कहीं से भी एक क्लिक करने पर जनपद के समस्त केंद्रों में संपादित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इससे व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद किया जा सकेगा । एप को सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करेंगी। डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करेंगी। लॉग इन करने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसके बाद सहयोग एप का उपयोग शुरू किया जा सकेगा। इस एप पर असाइन कार्यकर्ता, मासिक योजना, जॉब एड, मेरा परफार्मेंस फीडबैक मैकेनिजम, डाटाबेस की सूचना में सुधार, इनबिल्ट चेकलिस्ट जैसे आदि फीचर हैं। मुख्य सेविकाओं की ओर से एप्लीकेशन से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए । इस मौके पर सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं आदि मौजूद रही।

टीबी का इलाज संभव, पूरी अवधि में एक भी दिन न छूटे दवा – सीएमओ

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment