Latest News

Monday, December 19, 2022

बलिया में पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी घर में घुसी, मासूम समेत तीन घायल

वाराणसी: बलिया जिले के  गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर गांव में रविवार की देर रात पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गई। हादसे में दिग्विजय कुमार, चंदा देवी व मासूम बच्चा ऋषभ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना को गंभीरता से लेते एसपी राज करन नय्यर ने चालक का मेडिकल कराते हुए तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


 मोतियाबिंद रोगियों के लिए ‘स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी’ अभियान बना वरदान

पुलिस आम जन की सुरक्षा में दिन रात लगी रहती है। एक कॉल पर पुलिस अलर्ट दिखती है, लेकिन पुलिस की ही गाड़ी यदि अनियंत्रित हो जाय तो निश्चित ही सवाल उठने लगेंगे। आखिर कारण क्या रहा कि गाड़ी कंट्रोल से बाहर हुई। झोपड़ी में सोए हुए मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिनका उपचार जारी है। बताया यह भी जा रहा है कि घायल परिवार के लोग सिंहांचवर गांव के पास सड़क किनारे ही रहते हैं। पंक्चर बनाने का काम करके जीवन यापन करते हैं। देर रात पुलिस की गाड़ी झोपड़ी में घुस गई, जिससे मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मानें तो पुलिस कर्मी नशे में मस्त थे और घटना के बाद भाग निकले।

उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

ड्राईवर का कराया गया मेडिकल, तीन कांस्टेबल पर निलंबन की कार्रवाई

एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि सिंहाचवर में अनियंत्रित होकर गाड़ी झोपड़ी में घुसी है। ड्राईवर का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके अलावा तीन लोग को चोट है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक हेड कॉन्स्टेबल समेत तीन कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं, जो वाहन में सवार थे।

Breaking News: बिलावल के बाद अब PAK की एक और मंत्री ने उगला जहर, भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment