सोनी जायसवाल ने कहा महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी खुद गलत कार्य को करके मेरे नाम को करती हैं बदनाम करती है।
वाराणसी: वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष बीजेपी नेत्री समाज सेविका द्वारा मलदहिया पर एक प्रेस वार्ता किया गया जिसमे सोनी जायसवाल बीजेपी नेत्री जो महापौर का इलेक्शन लड़ना चाहती है उनके मान सम्मान और छवि को झूठी साजिशो के तहत धूमिल करने की कोशिश वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी द्वारा की जा रही थी और सोनी जायसवाल समाज सेविका समाज को जागरूक करने के लिए बताया कि ऐसी महिलाओ से सावधान रहे।
सुनीता सोनी वाराणसी व्यापार मंडल की अध्यक्ष द्वारा किए गए गलत कार्यों का सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी, समाज सेविका एवम बीजेपी नेत्री के अथक प्रयासों द्वारा खुलासा हुआ, सोनी जायसवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से काशीवार्ता पेपर में दबंग महिला के नाम से एक न्यूज चलाई जा रही थी जिस खबर मे सोनी जायसवाल का नाम यूज किया जा रहा था ये घटना 7 दिसंबर 2022 की थी, जिसकी जानकारी सोनी जायसवाल समाज सेविका बीजेपी नेत्री को 20 दिसंबर 2022 को अपनी महिला मित्र वंदना रघुवंशी एवम शालिनी गोस्वामी, नीलू रुपानी आदि के द्वारा प्राप्त हुई और पता चला की इस न्यूज मे जो सोनी जायसवाल का नाम है वे समाज सेविका सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी बीजेपी नेत्री से जोड़ा जा रहा है। सोनी जायसवाल की साफ सुथरी छवि को बदनाम कर धूमिल किया जा रहा है क्योंकि वे महापौर का इलेक्शन लड़ना चाहती है अतः इस गलत खबर की जानकारी मिलते ही सोनी जायसवाल ने सच्चाई का पता लगाने और जांच पड़ताल करने के लिए काशीवार्ता के संपादक से उनकी ऑफिस मिली तो पता चला की वे कोई सोनी जायसवाल दूसरी है जो की व्यापार मंडल की सदस्य है पर उनकी बातो से असंतुष्ट सोनी जायसवाल सोनिया पुलिस चौकी पर अपने शुभ चिंतकों वंदना रघुवंशी, ज्ञान, अरुण मेडिकल सोनिया और मीडियाकर्मी बंधुओ द्वारा थाने पर सच्चाई पता लगाने पहुंची। तो पुलिस पहले तो सच्चाई बताने में आना कानी करना शुरू कर दिए पर सोनी जायसवाल समाज सेविका के अथक प्रयास द्वारा कुछ घंटे बाद पुलिस ने सपोर्ट किया और तब पता चला कि ये सारा कांड वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी और उनके व्यापार मंडल की कुछ सदस्यो की हैं।
जिसका प्रमाण स्वरूप एक वीडियो मे विवादित घटना की पूरी जानकारी फोटो सहित मौजूद थी जिसमे वाराणसी व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी अपनी सहयोगियों के साथ विडियो में साक्षात मौजूद थी और पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने पर वे वहा अपने आप का सोनी जायसवाल नाम बताया था और बताया कि वे मेयर का इलेक्शन लड़ रही है, ये सारी जानकारी पुलिस द्वारा सोनी जायसवाल समाज सेविका और वंदना रघुवंशी और कुछ मौजूद मीडिया बंधु को प्राप्त हुआ और साथ ही पुलिस ने सुनीता सोनी वाराणसी महिला व्यापार मंडल के गलत कार्यों और विवादित वीडियो को भी दिखाया की किस तरह से ये दुसरो का शोषण कर रही है साथ ही बुरे शब्दो का प्रयोग करती है और ये ही नहीं वे अर्द्धली बाजार ,भेलूपूरा ,सिगरा थाने पर भी अपना नाम सुनीता सोनी न बता कर सोनी जायसवाल के नाम से खुद को संबोधित करती थी ये जानकारी सोनिया चौकी इंचार्ज द्वारा दी गई, पर जब पुलिस ने पूरी जानकारी हासिल की तो पता चला की ये सोनिया निवासी पति राजू सोनी, पत्नी सुनीता सोनी वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष है, और गलत कार्यों को करती है।
आज सोनी जायसवाल के नाम को बदनाम कर खुद को अच्छी साबित करने मे लगी थी पर सांच को आंच नहीं ये कहावत सच हुआ और सोनी जायसवाल का नाम बदनाम होने से बचाया गया, और जो गुंहेगार है उसका नाम सुनीता सोनी है श्रीमती सोनी जायसवाल समाज सेविका बीजेपी नेत्री द्वारा समाज के गुंहेगार सुनीता सोनी का नाम सामने लाया गया और सभी को गुमराह होने से बचाया गया, बीजेपी नेत्री ने कहा कि मैं सोनी जायसवाल समाज सेविका बीजेपी नेत्री आप सभी मीडिया बंधु और मित्रो से निवेदन करती हू, की समाज को एसी गलत महिलाओ की हरकतों के प्रति जागरूक कीजिए और सभी को सतर्क कीजिए कल कोई भी महिला खुद गलत कार्य, गुनाह ,कांड कर दूसरी महिला का नाम बदनाम ना कर सके, हकीकत आप सभी के सामने है समाज सेविका सोनी जायसवाल के अथक प्रयास द्वारा सच्चाई सामने लाने पर मीडिया एवम पुलिस कर्मी अपनी गलती को सुधारा और सही नाम सोनी जायसवाल का फआईआर कापी से निकाल कर अपनी भूल को सुधारा, सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम बीजेपी नेत्री का सपोर्ट किया आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनी जायसवाल बीजेपी नेत्री के सपोर्ट के लिए महिलाएं आगे आई और प्रेस वार्ता मे शालिनी गोस्वामी, वंदना रघुवंशी, कंचन मिश्रा, अपनी टीम के साथ आदि महिलाए शामिल रही और उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देती हूं प्रशासन और मीडिया बंधु का जिन्होंने अपनी भूल सुधारते हुए सच्चाई को समाचार पत्र में छापा और हकीकत से अवगत कराने में हमारा सहयोग किया, साथ ही उन सभी मित्रो और शुभ चिंतकों का जिन्होंने हमारा विश्वास और सहयोग कर सच्चाई सामने लाने मे मदद किया।
No comments:
Post a Comment