Latest News

Saturday, December 31, 2022

चौबेपुर में हुई हत्या के विरोध में परिजनों ने किया उपमुख्यमंत्री का घेराव, घरवालों का आरोप प्रधान के इशारे पर हुई हत्या

वाराणसी: चिरईगांव जन चौपाल में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले का घेराव किया परिजनों ने आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चौबेपुर ग्राम में एक बालक की हुई हत्या में चौबेपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान सहित दो और लोगों को गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल।



लेकिन परिजनों का आरोप है कि इस हत्या में ग्राम प्रधान की भूमिका है और उन्होंने ही यह हत्या जानबूझकर करवाई है और दिखावा करने के लिए मेरे बेटे हो हॉस्पिटल में भर्ती करवाए और इसकी खबर तुरंत हम लोगो को ना लगे इसके लिए मेरे बेटे के साथ गए लड़के को घर में बंद कर दिया था।

उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस ने ग्राम प्रधान को तो जेल भेज दिया लेकिन उनके साथ के और चार लोगो को अभी तक पुलिस नही पकड़ सकी है।

उन्होने कहा कि आज हम उपमुख्यमंत्री के पास यही गुहार लेकर आए है कि जो बाकी चार लोग बचे है उनको भी पुलिस पकड़े और जेल भेजने का काम करें। हमारी यह भी मांग है कि ग्राम प्रधान के साथ साथ उनके चारों सहयोगियों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलें।

No comments:

Post a Comment