Latest News

Tuesday, December 20, 2022

वाराणसी महादेव पीजी कॉलेज की प्रेमलता ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया

वाराणसी: चिरईगांव स्थित महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर की एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रेमलता ने कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर, ओडिशा, विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की तरफ से भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन आज किया।  महादेव पीजी कॉलेज पिछले कई वर्षों से एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इस प्रतियोगिता में कॉलेज ने शीर्ष दस  में अपनी जगह बनाई है।


कूड़े वाली गाड़ियों के दिन में न चलने और पुरे प्रदेश में शराब बंदी के लिए स्वराज संस्था ने दिया डीएम को ज्ञापन

महादेव पीजी कॉलेज के खेल सचिव डॉ भीम शंकर मिश्रा ने प्रियंका के इस अद्भुत प्रयास को सराहनीय बताया है उन्होंने बताया कि प्रेमलता 10 किलोमीटर  में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  छठा स्थान  हासिल की है। डॉ भीम शंकर मिश्रा ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि हार और जीत खेल के दो पक्ष हैं। यह दोनों ही पक्ष जीवन में महत्वपूर्ण है। जीत से जहां गौरवान्वित होने का स्वर्ण पल प्राप्त होता है वहीं हार से बहुत कुछ सीखने का ज्ञान मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला जाई करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ियों को हौसलों का एक ऐसा तरकस रखना चाहिए जिसमें प्रयासों के कई जीवित तीर हो। विश्वास बनाए रखें ऐसा होने पर आपके लक्ष्य से आपको कोई डिगा नहीं सकता हैं। 

Breaking News: सरकारी खर्च पर पार्टी का प्रचार? दिल्ली के एलजी ने आप से 97 करोड़ रुपये की रिकवरी के दिए आदेश

महादेव पीजी कॉलेज  के प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य दयाशंकर सिंह, डॉ धर्मेंद्र प्रताप  साथ-साथ सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विजयी  प्रेमलता को जीत की  बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मोतियाबिंद रोगियों के लिए ‘स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी’ अभियान बना वरदान

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment