Latest News

Friday, December 23, 2022

पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2022 का आयोजन, जागो ग्राहक जागो

वाराणसी: पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समति के अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार को बताया कि 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जन समस्याओं के निराकरण विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन मैदागिन स्थित गोलघर पराडकर भवन के गर्दै सभागार में साथ 3.00 बजे से 6.00 बजे तक किया गया है। 



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सप्लाई जवाहर साल श्रीवास्तव एवं प्रमुख उद्योगपति होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन आर के चौधरी, प्रमुख उद्योगपति व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी, मुख्य संरक्षक महानगर उद्योग व्यापार समिति, डी०एस०ओ० उमेश चन्द्र मिश्र, सुनील भारती, जिला विपरण अधिकारी माननीय वीरेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी उ0प्र0 सरकार, दयाशंकर मिश्र (दयालु) राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, अम्बरीष सिंह भोला सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी, संजय प्रताप सिंह, उपायुक्त औषधि प्रशासन बेशिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक, सरकार उपाध्यक्ष विकास बोर्ड सेल्स ऑफिसर आईओएलपीयूष कुमार सिंह व विकास सहदेव सहायक मार्केटिंग ऑफिसर, आई ओ सी एल स्वपनिल गर्ग, एसपी श्री कुमार अग्रवाल, श्री संजय प्रताप सिंह, आर. एम. ओ. डी जी. एम. एरिया मैनेजर एलपीजी श्री एम. वाराणसी कार्यक्रम की अध्यक्ष माननीय तिलकराज कपूर राष्ट्रपति पदक प्राप्तकाम कर इस पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे गुप्ता बाल विशेष पूर्व आईएमए श्री प्रेमशकर मिश्रा, पूर्ण एवं अध्यक्ष महानगर उद्योग व्यापार समिति श्री अशोक जायसवाल, महामंत्री, महानगर उद्योग माचार समिति श्री हरिशंकर सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमेन उ०प्र० बार काउंसिल श्री रतन चन्द्र वर्मा एडवोकेट, पूर्व इनकम टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी श्री राकेश प्रसाद एडवोकेट, समादन्यायालय जिला उपभोक्ता संरक्षण श्री कालीशंकर श्रीवास्तव पूर्व आयकर टैक्स बार एसोसिएशन गंगासहाय पाडेय, प्रदेश रिटायर्ड जज श्री सुकुमार जी भन्द पूर्वमाकाशी विद्यापीठ, वाराणसी हास्य कवि चापुरी सिद्धनाथ शर्मा हास्य व्यग्य कवि अजीत श्रीवास्तव पाथर बनारसी हास्य कवि चकाचक बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा आदि लोग शामिल होगे।कार्यक्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून जिला सतर्कता सलाहकार सदस्य व सह-संयोजक विकास श्रीवास्तव (मण्डल पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समिति) व विशाल श्रीवास्तव (महल सचिव पूर्वाचल उपभोक्तास्यान समिति, वाराणसी), श्री सुनील कुमार राय, सदस्य, पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समिति अशोक चौरसिया उपनियंत्रक बाट माय शामिल होगे। श्रीमती शोभारानी कोपारा पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समिति डॉक्टर रश्मि चित्रांशी, प्राचार्या मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज, उषा सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेत्री गीता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच सुषमा तिवारी कवियित्री, कीर्ति तिवारी कवियित्री, प्रज्ञा श्रीवास्तव साहित्यकार आदि मुख्य रूप से शामिल होगे।


इस राष्ट्रीय समिनार में मिलावट घटतौली, जल संरक्षण, पॉलिथीन, गंगा निर्मलीकरण, स्वच्छ काशी उत्तम काशी, पर्यावरण, आयुष्मान भारत, ट्रैफिक यातायातमा, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।।

श्रीवास्तव ने बताया कि घट तौली, मिलावटखोरी, महंगाई आदि के खिलाफ आगामी 15 मार्च 2023 विश्व उपभोक्ता दिवस पर जन- जागरण जागरूकता रैली टाउनहाल से मलदहिया तक पोस्टर बैनर के साथ पदयात्रा के रूप में निकाली जायेगी।

No comments:

Post a Comment