वाराणसी: जनपद के सुदूर क्षेत्रों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । यहाँ तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यानि सीएचओ लोगों की प्राथमिक व सामान्य जांच, निदान और उपचार के साथ निःशुल्क परामर्श भी दे रहे हैं।
विश्व एचआईवी/एड्स दिवस पर रैली, हस्ताक्षर अभियान व गोष्ठियों का हुआ आयोजन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति को चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। शासन के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सुदृढ़ करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 225 सब सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को तब्दील करने का लक्ष्य रखा है। लगभग सभी सेंटर तैयार हो चुके हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 160 सीएचओ हैं जो एक-एक सेंटर पर तैनात हैं। वहीं जनसंख्या के आधार पर सेंटर पर सात से आठ आशा कार्यकर्ता भी तैनात हैं। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि वर्तमान में इन हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं, संचारी व गैर संचारी रोगों से नियंत्रण एवं बचाव, टेली मेडिसिन सेवा सहित अन्य जरूरी जांच, उपचार और परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
एचआईवी संक्रमितों को नई जिंदगी दे रहा एआरटी सेंटर
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) रमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 160 हेल्थ वेलनेस सेंटर सक्रिय रूप से संचालित हैं । इन सभी सेंटर पर सीएचओ भी तैनात हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के समस्त 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ पहले से मौजूद है। उन्होने बताया कि शासन की ओर से चयनित हुये नए सीएचओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण इस पूरे माह चलेगा। इसके बाद नए साल में जनपद को आवश्यकतानुसार नए सीएचओ मिलेंगे।
फाइलेरिया उन्मूलन : सोमवार से शुरू होगा ‘प्री-ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे’
यह सेवाएँ दी जा रहीं निःशुल्क -
- प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभाल,
- नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल,
- किशोरावस्था स्वास्थ्य की देखभाल,
- परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल,
- वाह्य रोगियों की साधारण बीमारियों का उपचार,
- संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, संदर्भन, प्रबंधन एवं फॉलोअप,
- मुख स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं,
- मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श,
- नेत्र, नाक और कान संबंधी प्राथमिक सेवाएं,
- वृद्धावस्था से संबंधित सेवाएं,
निःशुल्क जांच की सेवा भी मौजूद -
- हीमोगोबिन
- यूरिन प्रेग्नेंसी रेपिड टेस्ट
- यूरिन टेस्ट
- मधुमेह
- मलेरिया
- एचआईवी
- हेपेटाइटिस बी
- सिप्सिस रेपिड टेस्ट
- आयोडीन
- उदर संबंधी टेस्ट
- फाइलेरिया
- टीबी
- एसीटिक एसिड टेस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment