Latest News

Wednesday, December 21, 2022

गढ़वा से रेणुकूट आ रही मालगाड़ी डिरेल, मचा हड़कंप

 दुद्धी/ सोनभद्र: धनबाद मण्डल के झारखंड प्रांत के गढ़वा जिले से नमक लोडकर यूपी के सोनभद्र जिले के रेनुकूट जा रही मालगाड़ी की दो इंजन समेत एक बोगी दुद्धी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पहुँचने से पूर्व चेंजिंग पॉइंट पर अचानक आयी गड़बड़ी से प्रातः डिरेल हो गयी. 


क्षयरोग मुक्त भारत में रामबाण साबित हो रही टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी – सीएमओ

घटना के समय मालगाड़ी की स्पीड स्टेशन से गुजरने के कारण धीमी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से हड़कंप मचते ही रेलवे प्रसाशन व प्रबंधन घंटे भर के उपरान्त घटना स्थल दुद्धी आ पहुँचे। एडीआरएम बरकाकाना एके मेहता सहित पीडब्लूआई, टीआई तकरीबन 3 दर्जन गैंगमैन ट्रैकमैन कर्मियों के साथ पहुँच कर राहत कार्य में जुट गए.| 

पहड़िया वार्ड के पूर्व पार्षद सत्यम सिंह का निधन

घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि अभी इस लाइन पर ट्रेनों की ट्रैफिक ना के बराबर है, झारखंड के रजहरा व तोलरा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बरवाडीह व गोमोह डालटनगंज की तरफ से आने वाली ट्रेनों के रूट 30 दिसम्बर तक डाइवर्ट किये गए है. अचानक शेडयूल में बदलाव के कारण आज पौने 11 बजे डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन से हावड़ा की ओर रवाना किया गया| घटना के बावत सभी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने से कन्नी काटते रहे यहां तक एडीआरएम ने भी बयान के लिए खुद को एथराइज्ड नहीं बताया और कुछ बोलने से इनकार किया| रेलवे अधिकारी आपस में बहस करते देखे गए और जिम्मेदार कर्मियों को चिन्हित करने की कवायद में जुटे रहे।

जालसाज महिला 48 साल बाद नाम बदलकर कर रही है जमीन हड़पने की साजिश

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment