Latest News

Friday, December 30, 2022

Breaking News: PM मोदी मां हीराबेन के निधन पर भावुक हुए, लिखा- मैंने उनमें हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की...

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज सुबह 3.30 पर निधन हो गया. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा था. मां के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी.


वनिता पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ आयोजन, दो साल बाद हुए इस आयोजन से बच्चों के चेहरों पर फिर लौटी मुस्कान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है".

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi

— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022

राहुल गाँधी की तुलना भगवान् राम से करने वाले सलमान खुर्शीद को अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए- मनोज तिवारी

मां के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरा में ट्वीट लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद अपनी माँ के अंतिम संस्कार में पहुचे हुए है अपनी माँ के अर्थी को कन्धा दिया और माँ हीराबेन अर्थी के साथ अंतिम यात्रा पर जा रहे हैं."

निकाय चुनाव को लेकर सरकारी वकील सही साक्ष्य कोर्ट के सामने रखते तो सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना पड़ता योगी जी को-शशी प्रताप सिंह

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment