Latest News

Saturday, December 24, 2022

कोविड से सम्बन्धित जानकारियों के साथ ही फोन पर भी मिलेगी चिकित्सकीय सलाह

वाराणसी: कोविड के नये वैरियंट को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसके तहत ही कोविड कमाण्ड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही सांध्य कालीन टेली मेडिसिन सेवा के लिए भी चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गयी है। 


केंद्र ने मुफ्त राशन योजना को बढ़ाया, मोदी कैबिनेट का फैसला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चीन समेत अन्य कई देशों में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर काशी एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। यहां के टेलीफोन नम्बर 0542-2720005 पर कोविड सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिसिकत्सालय (एसएसपीजी) के मोबाइल नम्बर-7460850285, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मोबाइल नम्बर-9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के मोबाइल नम्बर- 9628171629 व आईएमएस ( बीएचयू) के फोन नम्बर-0542-2368029 पर भी कोविड सम्बन्धित जानकारियों के संदर्भ में सम्पर्क किया जा सकता है। 

 Breaking News: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट 16 जवान शहीद

सीएमओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त सांध्य कालीन सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे टेली मेडिसिन सेवा के लिए भी चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गयी है। इनमें डा. शिवम शेखर 9140114887 यू०पी०एच०सी० चौकाघाट, डा० ए०के० पाठक-9415386669 यू०पी०एच०सी० पाण्डेयपुर, डा.आकाश गुप्ता 8887512605 यू०पी०एच०सी० सदर बाजार, डा० प्रेम शंकर पाण्डेय 9839554297 यू०पी०एच०सी० लल्लापुरा, डा० राहुल झुनझुनवाला- 8005345181 यू०पी०एच०सी० अर्दली बाजार, डा० रिषभ शुक्ला 8382005555 यू०पी०एच०सी० अबजरडीहा, डा0 रोहित सिंह 9568248436 यू०पी०एच०सी० बेनिया, डा० सचिन लाल-9651806854 यू०पी०एच०सी० जैतपुरा, डा० शास्वत सिंह 9557869471 यू०पी०एच०सी० अशफाक नगर, डा० शिवान्सु पाण्डेय-9198128097 यू०पी०एच०सी० कैन्टोनमेन्ट, डा0 शोमेन्द्र सिंह 8299183462 यू०पी०एच०सी० मदनपुरा, डा० अरून शंकर पाण्डेय 9415225759 यू०पी०एच०सी० आनन्दमयी, डा० शुभम प्रकाश - 9305368227 यू०पी०एच०सी० माधोपुर को शामिल किया गया है। जो टेलीमेडिसिन” के माध्यम से भी  आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान करेंगे। कोविड के लक्षण नजर आने पर कोई  भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नम्बरों पर सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे तक सम्पर्क कर चिकित्सकों से सलाह ले सकता है। इससे घर बैठे फोन के माध्यम से परामर्श और इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2022 का आयोजन, जागो ग्राहक जागो

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment