Latest News

Thursday, December 29, 2022

वनिता पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ आयोजन, दो साल बाद हुए इस आयोजन से बच्चों के चेहरों पर फिर लौटी मुस्कान

वाराणसी: 28/12/22 व 29/12/22 को वनिता पब्लिक स्कूल, वाराणसी के प्रांगण में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ काशी अनाथालय एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा फीता काटते हुए दीप प्रज्वलित करके किया गया. 


राहुल गाँधी की तुलना भगवान् राम से करने वाले सलमान खुर्शीद को अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए- मनोज तिवारी

इस भव्य प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिन्दी, अँग्रेजी, संस्कृत, फैशन, कला के मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए थे. विद्यार्थियों द्वारा किए गए अनूठे प्रयास को देखकर अधिकारियों सहित अभिभावक भी सराहना किए बिना नहीं रह सके. कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों द्वारा अपनी आधुनिक सोच व समझ को पुरानी परंपराओं के साथ सामंजस्य बैठाते हुए प्रायोगिक रूप मे देखकर देश की भावी पीढ़ी के प्रति सभी के मन मे प्रसन्नता के भाव उभर आए.

निकाय चुनाव को लेकर सरकारी वकील सही साक्ष्य कोर्ट के सामने रखते तो सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना पड़ता योगी जी को-शशी प्रताप सिंह

प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कम से कम लागत से बने हीटर कूलर, देश की सुरक्षा के लिए मिसाइल, वित्तीय बजट को दर्शाते हुए बिजनेस स्किल और साहित्य को याद करते हुए सीता स्वयंवर, लक्ष्मण जी का परशुराम जी से सम्वाद तो कहीं अपनी काशी के अस्सी घाट, नागरी प्रचारिणी सभा जैसे लग रहा था, सब सजीव हो उठे हों. 

इस प्रदर्शनी में भगवद्गीता के श्लोक, फैशन की दुनियां के अनूठे रंग, कला और विज्ञान जैसे एक दूसरे मे रम से गए थे. मानव सभ्यता के प्रारम्भ हड़प्पा संस्कृति, कोणार्क के सूर्य मंदिर, दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर आधुनिक विश्वनाथ कॉरिडोर तक, एंटी स्लिप अलार्म, एम. आर. आई. मशीन, संसद भवन तक सभी को विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जरिए प्रस्तुत किया. 

इम्पैक्ट ऑफ ग्लोबलाइजेशन, टाइप ऑफ इंश्योरेंस, सुडोकू, इंटीजर, नंबर सिस्टम हो या पुराणों का परिचय, अँग्रेजी लेखक नेल्सन मंडेला हों या प्रेमचंद जी को दो बैलों की कथा हर विषय मे बच्चों द्वारा किया गया प्रयास उत्कृष्ट था. प्रधानाचार्या डॉ. रेणुका नागर ने बताया कि बच्चों द्वारा यह प्रयास स्वयं किया गया है. अध्यापकों के निर्देश के अनुसार विद्यार्थियों ने स्वयं की क्षमता के अनुसार कार्य किया. प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों ने भरसक घर मे बेकार पड़े सामान को प्रयोग करके ये माडल बनाए हैं जिससे उनकी रचनात्मकता उभर कर सामने आई है. सभी विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी मे बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की.

सुनीता सोनी जैसी महिलाओं से रहे सावधान: सोनी जायसवाल

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment