चमोली: उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है. उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA-6453 अनियंत्रित होकर पल्ला गांव के समीप सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग की. वाहन में सवार 2 महिला व 10 पुरुषों के शवों को बरामद कर लिया गया है. खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है. SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि वाहन में 17 लोग सवार थे. इनमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
नादस्वरम से काशी में होगा पीएम मोदी स्वागत, पढ़िए PM के वाराणसी दौरे का पूरा शेड्यूल..
घायलों का नाम/पता-
- अजीत यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भरत सिंह यादव निवासी इलाहबाद
- रोहित प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह निवासी- हापुड़
- महावीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी कलगोठ
- हेमन्त चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह निवासी उच्छोवाड़
- जीतपाल पुत्र हरि सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी किमाणा शामिल है
मृतकों का नाम/पता
- दलीप सिंह चौहान उम्र 52 वर्ष पुत्र धन सिंह उच्छोग्वाड़
- सितान सिंह चौहान उम्र 61 वर्ष पुत्र ध्यान सिंह
- विक्रम सिंह रावत उम्र 43 वर्ष पुत्र मंगल सिंह कलगोठ
- सुबोध सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेम सिंहं किमाणा (वाहन चालक)
- कश्मीरा देवी उम्र 42वर्ष पत्नी जीत पाल सिंह किमाणा
- लक्ष्मण सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र बचन सिंह कलगोठ
- ताजबर सिंह उम्र 46 वर्ष पुत्र नैन सिंह निवासी डुमक
- राधा देवी पत्नी ताजबर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी डुमक
- गजेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला
- रणजीत सिंह उम्र गबर सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला
- गब्बर सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई
- शिव सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ शामिल है
डेंगू मरीजों की पुष्टि के लिए एलाईजा जांच बेहद जरूरी, निजी चिकित्सालयों को किया निर्देशित
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment