अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर प्रचार जोरों पर है। इस बीच गुजरात में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया। इस दौरान कुछ लोगों के एक गुट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। यह घटना शाम को पंचमहल जिले के हलोल में हुई, जब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक रोड शो के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। लोगों ने केजरीवाल को देखकर जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो सामने आने के बाद, केजरीवाल सरकार पर BJP हमलावर, AAP का ये रिएक्शन
अपने भाषण के बीच अचानक हुई नारेबाजी से आप
संयोजक अरविंद केजरीवाल जरा भी विचलित नहीं हुए। उन्होंने
नारे लगाने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिस किसी के पक्ष में नारा लगाना चाहते हैं, लगाएं, लेकिन वही
उनके बच्चों के लिए विद्यालय बनाएंगे और मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ मोदी के पक्ष
में नारे लगा रहे इन लोगों का एक दिन दिल जीतेगी।
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग ‘मोदी, मोदी’ चिल्ला रहे
हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे जिस किसी के भी पक्ष में नारा लगाना चाहते हैं, लगायें, लेकिन यह
केजरीवाल ही है, जो आपके बच्चों के लिए विद्यालय बनाएगा। आप
जितना चाहे नारा लगा लें, लेकिन यह केजरीवाल ही है, जो आपको मुफ्त बिजली देगा। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आप जिस किसी के पक्ष में
नारा लगाना चाहते हों, लगा सकते हैं। एक दिन हम आपका दिल जीतेंगे
और आपको अपनी पार्टी में लाएंगे।
गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने दिल्ली के फ्लैट में की आत्महत्या
बेरोजगारी भत्ते
का किया वादा
उन्होंने नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को
रोजगार और 3000 रुपये के बेरोजगारी भत्ते की अपनी पार्टी
की गारंटी को दोहराते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में युवक बेरोजगार हैं।
केजरीवाल ने कहा कि कोई ऐसी
पार्टी नहीं है जो स्कूलों की बात करती हो। क्या किसी पार्टी ने विद्यालय, अस्पताल बनाने, नौकरियां और
मुफ्त बिजली देने का वादा किया? यह बस हमारी
ही पार्टी है, जो इन मुद्दों की बात करती है।
'जिन्हें गुंडागर्दी और
गालियां देना पसंद हो वो बीजेपी में जाएं'
केजरीवाल ने कहा कि यदि लोगों को गुंडागर्दी और
गालियां देना पसंद हो, तो वे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर
सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते
हैं कि विद्यालय बने, मेरे पास आइए। मैं अभियंता हूं । यदि आपको
बिजली, अस्पताल एवं सड़कों की जरूरत है तो मेरे
पास आइए। अन्यथा गुंडागर्दी के लिये उनके पास जाइए। केजरीवाल ने कहा कि मैं पांच साल मांगने के लिए यहां आया हूं। आपने उन्हें 27 साल दिये, मुझे पांच साल
दीजिए। यदि मैंने काम नहीं किया तो मैं फिर आपके सामने कभी नहीं आऊंगा।
कैसे सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल वाला वीडियो हुआ लीक? कोर्ट ने भेजा नोटिस
नवसारी में
केजरीवाल को दिखाए गए थे काले झंडे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब
सीएम भगवंत मान को बीते महीने बीजेपी समर्थकों ने काले झंडे दिखाए थे।वे दोनों
गुजरात के नवसारी जिले के चिखली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने जा रहे थे।
बीजेपी समर्थकों ने इस दौरान ‘मोदी, मोदी’ के नारे भी
लगाए। बाद में रैली को संबोधित करने के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए केजरीवाल
ने कहा कि वह उन्हें काले झंडे दिखाने वालों को अपना भाई मानते हैं। उन्होंने
विश्वास जताया कि एक दिन वह (केजरीवाल) उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें (समर्थकों
को) अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment