Latest News

Sunday, November 6, 2022

बरेका में भारतीय रेलवे के स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षकों हेतु बारह दिवसीय राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी: बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के निर्देशन  एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में  दिनांक 31.10.2022 से 11.11.2022 तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में आयोजित किया जा रहा है।


अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में महादेव पीजी कॉलेज अव्वल

भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा ने दिनांक 31.10.22 से 11.11.22 तक रेलवे बोर्ड, एनएआईआर के सहयोग से प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र, बरेका में भारतीय रेलवे के एच एंड एमआई के लिए 8 वां आउटरीच - दूसरा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है । भारतीय रेलवे के स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षकों के लिए दूसरा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  डॉ. प्रसन्ना कुमार महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा रेलवे बोर्ड नई दिल्ली और श्रीमती चंद्रलेखा मुखर्जी महानिदेशक, भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी के सहयोग से शुरू किया गया है। भारतीय रेलवे में नियमित आधार पर शुरू किए जाने वाले 10 दिनों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण मॉड्यूल की श्रृंखला में यह पहला है जो भारतीय रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर है । इस कार्यक्रम में 16 रेलवे जोन, 6 प्रोडक्शन यूनिट, आरडीएसओ और कोलकाता मेट्रो के 48 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 6 नवंबर के बड़े समाचार

प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेका डॉ देवेश कुमार इस कार्यक्रम के लॉजिस्टिक इंचार्ज एवं डॉ गिरीश वी. कलमाडी भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा इस कार्यक्रम के स्वास्थ्य प्रबंधन और पाठ्यक्रम निदेशक हैं। 

यह 10 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें एनएआईआर से 2 प्रोफेसर, 2 प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, 6 भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा अधिकारी, बीएचयू वाराणसी से 5 प्रोफेसर, 1 सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, 3 सेवानिवृत्त वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, आईआर के 5 स्वास्थ्य निरीक्षक हैं । इस प्रथम ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिकांश संसाधन व्यक्ति अपनी स्वैच्छिक सेवा प्रदान कर रहे हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बनारस रेल इंजन कारख़ाना के विकास कार्यों का लिया जायज़ा

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशासनिक कौशल, प्रबंधकीय कौशल, सॉफ्ट स्किल, डिजिटल कौशल, रेलवे नीतियां, रेलवे नियमावली, विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को शामिल किया जा रहा है, जिसमे रेलवे कामकाज के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दिया जाएगा।

रामराज्य काल की भांति लागू हो टैक्स की व्यवस्था - मानस किकंर

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment