Latest News

Tuesday, November 8, 2022

कमिश्नरेट वाराणसी ब्रेकिंग - पुलिस के नाक के नीचे बाबा बहादुर शहीद मजार कैंट के ठीक पीछे सदर बाजार में चल रहा है खुलेआम सट्टा- (भाग्यलक्ष्मी लॉटरी)

कमिश्नरेट वाराणसी - कैंट थाना थाना के ठीक सामने बाबा बहादुर शहीद मजार के ठीक पीछे सदर बाजार में चल रहा है खुलेआम सट्टा- भाग्यलक्ष्मी (लॉटरी ), लोगों का कहना है कि पुलिस की है इसमें अहम भूमिका, रोजाना लाखो रुपए की हेराफेरी होती हैं और जब कोई शिकायत करता है उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।



आपको बता दें कि इस धंधे का जो संचालन कर रहा हैं उसका नाम राजाबाबू है। सट्टा संचालक का पता करने पर क्षेत्रीय लोगों ने यह बताया और उन्होंने यह भी कहा कि इस धंधे के अवैध खेल के पीछे राजाबाबू नाम के व्यक्ति के साथ साथ कैंट पुलिस की सबसे बड़ी भूमिका नज़र आ रही है। 

अगर जनता और सूत्रों की माने तो स्थानीय भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से होता है ये अवैध सट्टा का खेल (लाटरी), यह भी जानकारी मिली है कि सूचना देने पर इंस्पेक्टर नही लेते मामले की संज्ञान, यूं ही समझ लीजिए कि सबको सब कुछ पता होने पर भी रहता है मौन, आखिर क्या इन सट्टा संचालक सहित सट्टे के खेल खेलने वालो को कानून के कार्यवाही होगी या नही  है।

आखिर वाराणसी कैंट पुलिस का कोई डर नही, इस तरह से हो रहे अवैध खेल का जिम्मेदार कौन? और किसकी है जवाबदेही, या फिर इनको उच्च अधिकारियों का प्राप्त है संरक्षण, अब देखना है यह कि क्या इनके ऊपर कोई कार्यवाही होती है या नहीं।

No comments:

Post a Comment