Latest News

Thursday, November 3, 2022

अर्थक्रान्ति प्रस्ताव लागू करने के लिए सत्याग्रह प्रारम्भ

वाराणसी: दिनांक 3 नवम्बर 2022 को श्री हनुमान मन्दिर में पूजन अर्चन करके शास्त्री घाट वरूणापुल वाराणसी में अर्थक्रान्ति प्रस्ताव लागू करने के लिए सत्याग्रह प्रारम्भ हो गया।


देव दीपावली पर सरकारी व निजी चिकित्सालयों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

अर्थक्रान्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश मिश्र जी, जीवन गौरव अभियान की राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती लीला जी (हैदराबाद) अर्थक्रान्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव मानस किंकर जी महाराज (अयोध्या), कोषाध्यक्ष श्री उमेश मिश्र जी आदि ने श्री हनुमान जी महाराज का पंचोपचार पूजन करके सत्याग्रह प्रारम्भ किया।

काशी विद्यापीठ, काशी हिन्दु विश्व विद्यालय एवं डी.ए.वी. कालेज आदि के छात्रों में भ्रष्टाचार विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसका श्रीमती लीला जी ने संचालन किया एवं प्रोफेसर अनुप मिश्रा (डी.ए.वी.कॉलेज) ने प्रतियोगिता का नेतृत्व किया।

अब सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा कुत्ते व सांप के काटने पर इंजेक्शन- सीएमओ

सत्याग्रह के तीसरे चरण में अर्थक्रांन्ति मंच के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश मिश्र जी ने अर्थक्रान्ति प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण करके सभा को सम्बोधित किया, जिसको उपस्थित जनसमूह ने एकाग्र होकर श्रवण किया। इसी क्रम में सायं अयोध्या धाम से पधारे राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य मानस किंकर जी महाराज ने श्री राम कथा श्रवण कराया, जिसको श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित हुआ।

अधिकारियों ने 306 और आंगनबाड़ी केन्द्रों को लिया गोद

मानस किंकर जी ने कथा में बताया कि भारत वर्ष में स्वर्णिम काल राम जी के समय था जिसमें कर अल्प मात्र था इसलिए प्रत्येक नागरिक सुखी था।

‘‘नहिं दरिद्र कोउ दुखी न दीना’’

आज के सत्याग्रह में टीम के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री पदमपति शर्मा जी और काशी जिले के अलावा झारखड़, छत्तीसगढ़, प्रयाग, जौनपुर, सुलतानपुर, अमेठी आदि से अनेकों सत्याग्रही उपस्थित हुये।

सभी उपस्थित लोगों ने अर्थक्रांन्ति प्रस्ताव को लागू करके भ्रष्टाचार, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं से मुक्त, करमुक्त वैभवशाली भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 3 नवंबर के बड़े समाचार

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment