Latest News

Saturday, November 26, 2022

सपा, समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है - केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी: काशी का कार्यकर्ता यदि ठान ले तो नगर निकाय चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीता जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से नगर निगम के चुनाव की दृष्टि से रामकटोरा स्थित एक लान में आहूत बैठक में उक्त बातें बैठक के उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं महानगर चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कही।


शुभासपा का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डॉ. अरविंद राजभर की उपस्थिति में हुआ संपन्न

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक विचारधारा के लिए काम करती है उन्होंने कहा कि बूथ रचना, पन्ना प्रमुख, मोहल्ला प्रमुख की रचना इसी क्रम में संगठन द्वारा किया गया है कि किसी भी बूथ का कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के विचारों से वंचित ना रह पाए।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि इस बार नगर निगम के चुनाव में सपा समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि टिकट, चाहे भी जिसे मिले, परंतु कमल का फूल ही खिले. उन्होंने कहा कि काशी प्रदेश के नगर निगमों में नंबर एक है और इसे रखना भी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे उत्तर प्रदेश में काशी नगर निगम को सबसे बड़े अंतर से जीतने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं की बदौलत नगर निगम के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा जीतेंगे।

दूध है सम्पूर्ण आहार, सवास्थ्य का बनाता है मजबूत आधार

बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल तथा डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु, महापौर मृदुला जायसवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

बैठक का संचालन महानगर महामंत्री एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी जगदीश त्रिपाठी ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर आने स्वागत भाषण दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दिया।

फाइलेरिया उन्मूलन : मरीजों को दिया रोग प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण

बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्णा आचार्य, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल तथा डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, डॉ संजय राय, अशोक तिवारी, निर्मला सिंह पटेल, नंद जी पांडेय, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, नवीन कपूर, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, डॉक्टर रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, डॉ गीता शास्त्री एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, डॉ अनुपम गुप्ता, वैभव कपूर, सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कनौजिया शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, क्षेत्रीय पार्षद विजेता चौधरी सहित नगर निगम के दृष्टि से सभी 19 मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

‘ऊपरी आहार, सही व्यवहार’ पर आयोजित हुई पोषण पाठशाला

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment