Latest News

Tuesday, November 22, 2022

सबके दिलों में जगह बनाकर अलविदा हुए थे धरतीपुत्र मुलायम सिंह-शशिप्रताप सिंह

वाराणसी: सर्व समाज के कमजोड पिछड़े दलित शोषित वंचित की आवाज के रूप में धरतीपुत्र स्व मुलायम सिंह यादव जी का 83वां जन्मदिन राष्ट्रीय समता पार्टी ने प्रदेश के हर जिले में मनाया. राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह प्रदेश से बाहर दिल्ली में संगठन के साथियो के साथ धरतीपुत्र को नमन किया.


अधिवक्ताओ ने शहीदों की याद में बम ब्लास्क के बरसी की पूर्व संध्या पर निकाला कैंडल मार्च

शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आज देश की सुरक्षा में लगे जवान साथियो के परिवार को जो वरदान नेताजी रक्षा मंत्री के रूप में दिया देश सूरज चांद की तरह याद करेगा.

अब तक योगी सरकार में मारे गए 168 दुर्दांत अपराधी, पुलिस की गोली से 4557 पहुंचे अस्पताल

स्व नेताजी जी को अपना आदर्श मनानेवाले शशिप्रताप सिंह ने कहा कि हमेशा ही यादों में तथा दिल मे मेरे रहेंगे उनको रासपा परिवार के तरफ से विनम्र श्रधांजलि और नम आंखों से नमन करते है।

15 मिनट की “क्रायोथेरेपी” करायें, “सर्वाइकल कैंसर” के खतरे से मुक्ति पायें

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment