Latest News

Sunday, November 20, 2022

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में महादेव पीजी कॉलेज ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा अंतर महाविद्यालयी स्तर पर शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में किया गया।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध 14 कॉलेजों के 47 मेधावी शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।पुरुष और महिला संवर्ग की शतरंज स्पर्धा के उपरांत दोनो वर्गों के श्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया गया।


गुजरात में फिर लगे मोदी-मोदी के नारे अरविंद केजरीवाल के सामने, जवाब ऐसा दिया की आप कहेंगे 'गजब'

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा अंतर महाविद्यालयी स्तर पर शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में किया गया।इसी कड़ी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध 14 कॉलेजों के 47 मेधावी शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।पुरुष और महिला संवर्ग की शतरंज स्पर्धा के उपरांत दोनो वर्गों के श्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया गया। महादेव  पीजी कॉलेज की महिला वर्ग के पदक धारकों में निधि यादव, रिया सिंह, निकिता सिंह, कोमल,और शिवांगी भारद्वाज तथा पुरुष वर्ग में गौरव यादव, सौरभ, अभिषेक यादव, आनंद, प्रियांशु ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित इन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो सामने आने के बाद, केजरीवाल सरकार पर BJP हमलावर, AAP का ये रिएक्शन

परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनो वर्गों में श्रेष्ठ टीम को विजेता और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।आयोजन सचिव डॉ शशि कान्त नाग ने बताया कि लगभग 47 की संख्या में पुरुष और महिला इस शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागी हैं जो अलग अलग सम्बद्ध महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यह प्रतियोगिता प्रातः 9:30 बजे प्रारम्भ हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के संरक्षण में एवं परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के नेतृत्व में क्रीड़ा परिषद, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा प्रथम बार गंगापुर परिसर में यह आयोजन निश्चित किया गया है। पुरुस्कार वितरण के अवसर पर प्रो संजय कुमार सिंह, हरिश्चंद्र पी जी कॉलेज, क्रीड़ा पर्यवेक्षक, डॉ राधेश्याम राय, टीम चयनकर्ता, काशी विद्यापीठ, बनारस चेस एसोसिएशन के सचिव, श्री विजय कुमार, अध्यक्ष दिनेश पाठक, सह सचिव एवं निर्णायक श्री दीपक सैगल तथा प्रतिभागि महाविद्यालयों के टीम मैनेजर एवं खिलाड़ी गण और परिसर के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह, डॉ भीम शंकर मिश्रा, डॉक्टर संजय मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, डाक्टर मारूत नंदन मिश्र, गौरव मिश्र व समस्त प्रवक्ता गण ने प्रतिभागी खिलाडियों को जीत की बधाई दी.

गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने दिल्ली के फ्लैट में की आत्महत्या

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment