Latest News

Friday, November 25, 2022

शुभासपा का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डॉ. अरविंद राजभर की उपस्थिति में हुआ संपन्न

वाराणसी: आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को  सुभासपा जिला संगठन की समीक्षा बैठक लोहिया नगर कॉलोनी फेस 2 सारनाथ वाराणसी स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. 


दूध है सम्पूर्ण आहार, सवास्थ्य का बनाता है मजबूत आधार

जिलेवार संगठन की समीक्षा करने के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को यथा शीघ्र बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया और उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा अजगरा व शिवपुर चुनाव 2022 में जो कमियां रह गई उसको दूर कर मजबूती से जुटने का आवाहन किया.

फाइलेरिया उन्मूलन : मरीजों को दिया रोग प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण

आगामी निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के उपस्थिति को नगर निगम सदन व देश के संसद में दर्ज कराने का संकल्प दिलाया पार्टी के नीतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जातिवार जनगणना कराने देश में एक समान अनिवार्य और फ्री शिक्षा लागू कराने एवं गरीबों का इलाज फ्री में कराने के अपने मुद्दे पर संकल्पित हैं और इन मुद्दों को लेकर पार्टी सदन से लेकर सड़क तक सदैव संघर्ष संकल्प को दोहराया. 

‘ऊपरी आहार, सही व्यवहार’ पर आयोजित हुई पोषण पाठशाला

बैठक में  मुख्य रुप से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.अरविंद राजभर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव सुनील पटेल, पूर्वांचल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव रमेश, राष्ट्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मंच राम कुमारी राजभर, महानगर प्रभारी वाराणसी जागेश्वर राजभर, दशरथ राजभर, जिला प्रमुख महासचिव दिनेश देव राजभर, महानगर अध्यक्ष महिला मंच रानी चौबे, महानगर अध्यक्ष प्रदीप राजभर, 56 राजभर, धर्मेंद्र, जालिम राजभर, ओमप्रकाश राजभर, राम मूरत राजभर के साथ साथ बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुभासपा द्वारा आगामी निकाय चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment