वाराणसी: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी गिरीश चंद यादव ने निकाय चुनाव हेतु रणनीति तैयार की एवं सभी पदाधिकारियों को चुनाव में रणनीति के तहत जुट जाने का आह्वान किया। श्री यादव सोमवार को गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में 4 चरणों में भाजपा महानगर द्वारा आयोजित निकाय चुनाव के संदर्भ में बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में वाराणसी महानगर के विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्री मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी गिरीश चंद यादव ने कहा कि हमें टीम भाव के साथ काम करना चाहिए। पार्टी ने जो दायित्व दिया, उसका निर्वहन करते हुए प्रत्याशियों को जिताने का कार्य हम सभी पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सामाजिक टोली बनाते हुए सभी के बीच जाकर संवाद स्थापित करें।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी गिरीश चंद यादव ने कहा कि मोदी जी के "सबका साथ - सबका विकास" को ध्यान में रखते हुए "जाति - जाति - धर्म" की भावना से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि भारत माता परम वैभव तक पहुंचे, इसी उद्देश्य को लेकर सभी को कार्य करना चाहिए।
छात्र एवं छात्राओं का बरेका कर्मशाला में शैक्षणिक भ्रमण
उन्होंने कहा कि नगर निगम में सभी सीटें जीतें, इसी संकल्प भाव से कार्य करना चाहिए। और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि उत्तर प्रदेश के 17 निगमों में से सबसे ज्यादा सीटें बनारस निगम निगम से जीते।
मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार बैठक चार चरणों जिला से संबंधित क्षेत्र, कैंट, उत्तरी तथा दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत संचालित हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि शीघ्र ही काशी में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कराया जाए, जिसमें प्रत्येक को वार्डों से कम से कम 100 की वोटर्स शामिल हो।
बैठक को मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, निर्मला सिंह पटेल, हैदर अब्बास चांद, नवीन कपूर, अभिषेक मिश्रा, एडवोकेट अशोक कुमार, आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ रचना अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजीनियर अशोक यादव, डॉ राजेश त्रिवेदी, नंदजी पांडे, संदीप केशरी, डॉ अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, राजेश सेठ, किशन कनौजिया, हरि केसरी, सत्येंद्र सिंह पिंटू, योगेश सिंह बबलू, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सोमनाथ विश्वकर्मा, सोमनाथ मौर्या, तारिक खान, वकार भाई, मोहम्मद आसिफ, विनोद गुप्ता, मनु राय और रवि राय सहित महानगर के सभी मंडलों के अध्यक्ष तथा महामंत्री मौजूद रहे।
रासपा निःशुल्क शिक्षण संस्थान खोलेगी गांवों में-वंदना सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment