Latest News

Friday, November 4, 2022

अर्थक्रांति सत्याग्रह: दो हजार- पांच सौ के नोट चलन से बाहर होने पर ही देश का कल्याण संभव

अर्थक्रांति मंच के  तत्वावधान में काशी में वरुणा नदी के शास्त्री घाट पर चल रहे चार दिवसीय सत्याग्रह के दूसरे दिन मंच के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश जी  सहित समस्त वक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से  एक बार फिर आग्रह किया कि जब तक 2000 और 500 के नोट चलन में है तब तक कोई भी सरकार भ्रष्टाचार, कालाधन, अपराध, आतंकवाद, नक्सलवाद, हवाला, घोटाला, नकली नोट, घूसखोरी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों आदि पर नियंत्रण नहीं कर सकती।


काशी-तमिल समागम की तैयारियां पूरी, जानें क्या होगा खास

देश के विभिन्न प्रांतों से इस शांतिपूर्ण सत्याग्रह में भाग लेने काशी आए मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि  कालाधन और समानांतर अर्थ व्यवस्था का मूल कारण वर्तमान जटिल एवं दोषपूर्ण टैक्स व्यवस्था है और इसी पैसे का भ्रष्टाचार, आतंकवाद, हवाला, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों आदि में प्रयोग होता है। इसी के चलते सरकार को पर्याप्त राजस्व भी  नहीं मिलता। इसके कारण  सरकार को विकास एवं अन्य योजनाओं के लिए कर्ज लेना पड़ता है, टैक्स व महंगाई बढ़ती जाती है और बेरोजगारी व गरीबी आदि समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। वर्तमान टैक्स व्यवस्था के रहते आत्मनिर्भर और कर्जमुक्त भारत का निर्माण संभव नहीं है।

अर्थक्रान्ति प्रस्ताव लागू करने के लिए सत्याग्रह प्रारम्भ

 अर्थक्रान्ति मंच की ओर से पारित प्रस्ताव में सरकार से मांग मांग की गई कि

1) 100 से बड़े नोट बंद किए जाएं

2) आयकर सहित सभी  टैक्स समाप्त करके 2% Bank Transaction Tax  ( बीटीटी ) लगाया जाए। इससे सरकार को पर्याप्त राजस्व मिलेगा ही जनता एवं व्यापारियों को टैक्स के जंजाल से भी मुक्ति मिलेगी।

3) सभी 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को ₹10,000 प्रतिमाह सम्माननिधि दी जाय ताकि उनके जीवन की संध्या गरिमापूर्ण हो सके। सरकार के इस मानवीय कदम से  देश की अखंडता में मजबूती आने के साथ ही गरीबी की समस्या का भी समाधान होगा और प्रत्येक परिवार में खुशहाली आएगी।

देव दीपावली पर सरकारी व निजी चिकित्सालयों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

शाम को अयोध्या से पधारे श्री मानस किंकर जी की सुमधुर लेकिन ओज पूर्ण राम कथा दूसरे दिन भी हुई। उन्होने बताया कि अर्थक्रांति प्रस्ताव लागू होने से देश में कैसे रामराज्य स्थापित होगा।

अब सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा कुत्ते व सांप के काटने पर इंजेक्शन- सीएमओ

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment