वाराणसी: कचहरी में बम ब्लास्ट की पन्द्रहवीं बरसी की पूर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकालकर अधिवक्ताओ ने अपने तीन साथियो को याद किया। अधिवक्ता अपने हाथो मे शहीद भोलानाथ सिंह, शहीद ब्रह्म प्रकाश शर्मा, शहीद बुद्धिराज पटेल की फोटो लेकर बनारस बार के सभागार में पौने पांच बजे इकट्ठा हुये। अधिवक्ताओ ने मोमबत्तिया जलाई और भोला सिंह अमर रहे, ब्रह्मप्रकाश शर्मा अमर रहे, बुद्धिराज पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुये गोलघर चौराहा होते हुये वापस गेट नम्बर तीन पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ। कैंडिल मार्च का नेतृत्व बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय कर रहे थे, अन्य अधिवक्ताओं में नृपेन्द्र सिंह नन्हे, विजय जायसवाल, दीप दर्शन सत्य प्रकाश सिंह सुनील, आशीष शक्ति, राहुल तिवारी, रत्नाकर पांडे, प्रदीप वर्मा, इरफान सिद्धकी आदि प्रमुख थे।
अब तक योगी सरकार में मारे गए 168 दुर्दांत अपराधी, पुलिस की गोली से 4557 पहुंचे अस्पताल
आपको बता दे कि 23 नवम्बर 2007 को बनारस कचहरी के दोनो कैम्पस दिवानी और कलेक्ट्रेट मे बारी बारी भयानक बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमे तीन वकीलो समेत नौ लोग मारे गये थे और पचासों घायल हुये थे। तत्कालीन मायावती सरकार ने मामले के खुलासे के लिये एंटी टेररिस्ट स्कावड एटीएस का गठन किया था। सुरक्षा के बङे बङे दावे किये गये लेकिन कुछ नही हुआ, इस बीच पुनः 23अप्रैल 2016 को जिन्दा बम बरामदगी से पुनः हङकम्प मच गया, अभी ग्रेनेड बरामदगी मामले मे पुलिस कुछ कर पाती की 21 फरवरी 18 को असामाजिक तत्वो द्वारा सुतली बम सीजीएम गेट पर रखकर कचहरी मे पुनः भगदङ मचा दिया गया।
आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 22 नवंबर के बड़े समाचार
उधर पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से महामहिम राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्य न्यायाधीश को प्रत्यावेदन भेजा है और गुनहगारो को पकङने के लिये सीबीआई को जांच सौपने की मांग की है और अब तक के विवेचना मे विवेचको की जवाबदेही तय करते हुये दंडित करने की मांग रखी है।
15 मिनट की “क्रायोथेरेपी” करायें, “सर्वाइकल कैंसर” के खतरे से मुक्ति पायें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment