वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट का सीमा विस्तार का शासनादेश प्रभावी हो चुका है। सीमा विस्तार के बाद अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 3 जोन, 9 सर्किल और 30 थाने हो गए हैं। मंगलवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट में तैनात 4 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया।
छात्र एवं छात्राओं का बरेका कर्मशाला में शैक्षणिक भ्रमण
काशी और वरुणा जोन के बाद नव सृजित गोमती जोन के डीसीपी के पद पर पुलिस कमिश्नर ने IPS विक्रांत वीर को तैनात किया है। इसके अलावा हाल ही में PPS से IPS के पद पर प्रोन्नत हुए प्रबल प्रताप सिंह को डीसीपी ट्रैफिक एंड प्रोटोकॉल के पद पर तैनात किया गया है।
अब तक वाराणसी ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक रहे IPS सूर्यकांत त्रिपाठी को डीसीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, अब तक एसीपी कैंट के पद पर तैनात रहे IPS मनीष कुमार शांडिल्य को वरुणा जोन के एडीसीपी के पद पर तैनात किया गया है। आपको बता दें कि नई व्यवस्था के तहत अब काशी जोन में 13 थाने, वरुणा जोन में 10 थाने और गोमती जोन में 7 थाने हैं।
रासपा निःशुल्क शिक्षण संस्थान खोलेगी गांवों में-वंदना सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment