वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस का टाइम 11:45 दिखाया जा रहा था सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने अपने टिकट के साथ प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे लेकिन ट्रेन तो आई नहीं और ना ही बनारस मंडल के DRM की तरफ से ट्रेन के रूट के बदले जाने का कोई अनाउंसमेंट करवाया गया जिसकी वजह से यात्रियों को भारी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा।
जब हमने वाराणसी डीआरएम से फोन पर इस बारे में बात किया उन्होंने जवाब न देते हुए बात को टालने की कोशिश करते हुए दो टूक जवाब देते हुए कहा कि यात्रियों को इसकी इंफॉर्मेशन दे दी गई थी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने सीधा-सीधा नकार दिया कि उनके पास कोई भी इंफॉर्मेशन रेलवे की तरफ से नहीं दिया गया हैं अब जो यात्री परेशान थे उनकी परेशानी का समाधान किस तरह से निकाला जाएगा यह डीआरएम साहब के ऊपर निर्भर करता है लेकिन डीआरएम साहब इससे बचते हुए नजर आ रहे हैं और कोई भी साफ जवाब देने से दूर भाग रहे।
क्या रेलवे यात्रियों की परेशानी का देगा हर्जाना क्योंकि जब भी कभी किसी सरकारी कार्य में कोई देरी होती है तो सरकार बराबर हरजाना वसूलती है तो क्या इसमें सरकार की तरफ से या रेलवे की तरफ से यात्रियों को जो परेशानी हुई है उनको आने जाने की जो असुविधा हुई है टाइम की क्षति हुई है पैसे की क्षति हुई है क्या उसका हर्जाना रेलवे या सरकार उनको देगी अब इसमें डीआरएम वाराणसी क्या करते हैं यह इनके अगले कदम के ऊपर निर्भर करता है।
No comments:
Post a Comment