Latest News

Monday, October 3, 2022

राष्ट्रीय समता पार्टी, साईं वंदना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से बापू और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

 वाराणसी: 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती राष्ट्रीय समता पार्टी, साईं वंदना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से विवेकपुरम कॉलोनी शिवपुर वाराणसी में धूमधाम से मनाई गई मुख्य अतिथि साई वंदना वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक दीदी वंदना सिंह ने शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए सैकड़ों बच्चों को कॉपी, पेन और पेंसिल का वितरण किया तथा कहा कि बापू की जयंती और शास्त्री जी की जयंती के दिन हम लोग यह प्रयास करते हैं शिक्षण सामग्री बांटकर समाज के हर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह सुभासपा के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मनाया

विशिष्ट अतिथि संस्था की अध्यक्ष श्रीमती करुणा सिंह ने बापू और शास्त्री जी की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और जब तक के शिक्षित नहीं होंगे हमारा भारत और भारत के लोग कभी विकास नहीं कर सकते. 

सुभासपा के फाउंडर मेंबर के आकस्मिक निधन से वाराणसी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

आयोजक राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक व विवेकपुरम जन कल्याण समिति के महामंत्री शशिप्रताप सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय त्यौहार विगत 12 वर्षों से हम लोग मनाते आ रहे हैं बापू और शास्त्री जी का जन्म एक ही तारीख पर होना या देश के लिए बहुत ही सौभाग्य पूर्ण है और बापु व शास्त्री जी ने जो सपना संजोया था उस सपने को पूरा करने के लिए आज से विवेक पुरम जन कल्याण समिति संकल्पबद्ध है.

महादेव पीजी कालेज में बापू व शास्त्री जी के जयंती पर उनके पुण्य कार्यों की हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि शिक्षा के प्रति जागरूकता का अभियान निरंतर चलाता रहे अभाव में नहीं पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना ही इन दोनों महापुरुषों का सपना था देश शिक्षित रहे देश के लोग शिक्षित रहे देश के बच्चे शिक्षित रहे और महात्मा गांधी व शास्त्री जी का नाम अमर रहे है मजबूती का नाम महात्मा गांधी और  यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम से शास्त्री जी जाना जाता है प्रधानमंत्री जिन्होंने कम समय में देश को जो रास्ता दिखाया वह बहुत ही मार्मिक सद्भाव का रहा. 

बनारस रेलवे ने यात्रियों के साथ किया खिलवाड़, यात्री स्टेशन पर करते रहे इंतजार ट्रेन का रूट गया बदल

शशिप्रताप ने कहा कि आगे बढ़ो संघर्ष करो मजबूर नहीं मजबूत बनो देश को बढ़ाने का अथक प्रयास उन्होंने किया था आज हम सभी लोगों को दोनों महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर देश को एक कदम आगे बढ़ाने में योगदान करना चाहिए. वहा उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से शास्त्री जी और बापू को माल्यार्पण किया नमन किया और अपनी बातों को रखा.

प्रमुख रूप से ठाकुर काशी सिंह, प्रकाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, दीदी वंदना सिंह, श्रीमति करुणा सिंह, सरिता सिंह, पुर्नवासी प्रजापति, राजू पटेल, दिनेश पटेल, ग्यानचंद्र पटेल, रामप्रकाश यादव, बिजेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।

बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का ग्रीष्मकालीन दीर्घ प्रशिक्षण शिविर का अजमेर में शुभारंभ

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment