Latest News

Monday, October 3, 2022

गांधी जयंती के अवसर पर बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गंगा तट की सफाई

वाराणसी: 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल द्वारा गोल्फ कोर्स मैदान पर स्वच्छता श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर स्वस्थ पर्यावरण एवं सफाई का संदेश दिया गया। महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रातः काल 7:55 बजे गोल्फ कोर्स मैदान पहुँच कर वृहद रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की अपने मुखिया को स्वच्छता श्रमदान करते  देख उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक संपूर्ण गोल्फ कोर्स मैदान को साफ सुथरा कर दिया। तत्पश्चात महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।


राष्ट्रीय समता पार्टी, साईं वंदना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से बापू और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

गोल्फ कोर्स मैदान पर आयोजित विशेष स्वछता अभियान एवं वृक्षारोपण  कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह,प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री हीरेंद्र सिंह राना, प्रमुख मुख्य सामाग्री प्रबन्धक श्री रजनीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस. चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमर कुमार सिन्हा ,मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी. के. चौधरी, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल सहित रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस,भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह सुभासपा के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मनाया

इसके साथ ही एक अन्य  कार्यक्रम में  गंगा स्वछता अभियान को सार्थक करते हुए बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने हुए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर. एस. चौहान के नेतृत्व में बरेका रेल सुरक्षा बल के लगभग 60 बल सदस्यों ने गंगा नदी स्थित स्थानीय तट शूलटांकेश्वर घाट की बृहद रूप से साफ सफाई कर गंगा स्वच्छता  अभियान में अपना अहम योगदान दिया।

महादेव पीजी कालेज में बापू व शास्त्री जी के जयंती पर उनके पुण्य कार्यों की हुई चर्चा

सफाई के अंतर्गत घाट स्थित कूड़ा करकट को हटाया गया तथा घाट के सीढ़ीयो में जमी सिल्ट को पानी से धोया गया, इस सफाई अभियान के कारण शूलटांकेश्वर घाट काफी साफ सुथरा हो गया। जो देखते ही बनता था आसपास के लोगों ने बरका द्वारा इस प्रकार किए गए प्रशंसनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की  इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा घाट को साफसुधरा रखने के संबंधित जन जागरुकता हेतु पोस्टर भी लगाए गए। 

सुभासपा के फाउंडर मेंबर के आकस्मिक निधन से वाराणसी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment