प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म में हिंसा व कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। रामायण गीता व शिव पुराण में कर्म को ही प्रधानता दी गई है। भक्त सनातन धर्मी बने सनातन के लिए भक्ति ही पर्याप्त है।
महादेव पीजी कालेज में एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई
आज सुबह रत्नाकर विहार कॉलोनी सामने घाट स्थित विंध्यवासिनी भवन में पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में कर रहे थे आपने कहा कि सनातन धर्म में किसी भी धर्म का अपमान के लिए कोई जगह नहीं है।
हमारे यहां देवी माता के लिए केवल एक लाल पुष्प ही पर्याप्त है बलि में भी हिंसा का शासन में कोई स्थान नहीं है । आपने कहा कि संसार में जीव की शुरुआत भी शिव है और अंत भी शिव है।
वायरल, सर्दी, जुकाम को न लें हल्के में, चिकित्सक की परामर्श पर ही लें दवा
एक प्रश्न के उत्तर में पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि काशी सहित संसार के सभी तीर्थों में मांस और मदिरा की बिक्री पाप है यह बंद होना चाहिए अर्थोपार्जन के लिए अनेक मार्ग हैं उसके लिए अपने सत्कर्मों का छय तीर्थ क्षेत्रों में उचित नहीं है।
आपने कहा कि जीवन में अधर्म बहुत दिनों तक नहीं टिकता है एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवा वेश जो लोग भी धर्म का व्यापार कर रहे हैं वह बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है जहां भी जिस पात्र में भक्ति अहंकार दूध, पेट्रोल, तेल, जल जो भी भरा होगा वह छलकेगा ही।
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित रोली-अक्षत के घर पहुंच बनाया दिव्यांग प्रमाणपत्र
पंडित प्रदीप मिश्रा ने ज्ञानवापी शिव महापुराण की महत्ता के बारे में पूछने पर बताया कि स्कंद पुराण के काशी खंड के श्लोक संख्या 37, 38, 39 एवं 40 में ज्ञानवापी तलाब कुंड आदि के महत्व का वर्णन है। यहां मंत्र तंत्र काम नहीं आता अंधविश्वास का कोई स्थान नहीं है। जीवन में खुशहाली के लिए आज के युवा धर्म युक्त जीवन धारण कर रहे हैं वह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका हित किस में है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में आपने कहा कि महादेव कि जब तक इच्छा है जहां रहने की है वहां रहेंगे उन्हें किसी भी वापी में कैद नहीं किया जा सकता है।
एक बार फिर सामने आई वर्दी की गुंडागर्दी, वृद्ध महिला के पुस्तैनी घर को बताया खेत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment