Latest News

Wednesday, October 19, 2022

बरेका के अंतर्राष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव ने 61वीं सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता रजत

वाराणसी: दिनांक 15 से 19 अक्टूबर तक बैंगलोर में 61वीं सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना के अंतर्राष्ट्रीय जेवलिन थ्रोवर रोहित यादव ने अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व किया.


कुपोषण के खतरे से थे अनजान, एनआरसी ने बचा ली बच्चे की जान

उक्त प्रतियोगिता में रोहित यादव ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दिनांक 18 अक्टूबर को भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है. उनकी यह जीत न केवल बरेका बल्कि संपूर्ण भारतीय रेल एवं भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व का विषय है. 

हाईटेंशन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

उल्लेखनीय है कि रोहित यादव ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन किया है और लगातार यह क्रम जारी है. रोहित यादव बरेका के इलेक्ट्रिकल विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. इस शानदार सफलता पर महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने रोहित यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं. बरेका परिवार रोहित यादव की इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं.

एक बार फिर सामने आई वर्दी की गुंडागर्दी, वृद्ध महिला के पुस्तैनी घर को बताया खेत

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment