वाराणसी: आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर ‘आयुष्मान भारत दिवस’ का जनपद स्तरीय आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वयय अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने किया | इस मौके पर उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वह नि:शुल्क इलाज का लाभ उठा सके।
टीबी के मरीज प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार से जल्द होंगे ठीक
समारोह में योजना के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्ध सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी विरावकोट, मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, ओपल हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, हैरिटेज मेडिकल कॉलेज, सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, शांतिराम नेत्रा सेंटर, विवेक हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ चौधरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड की मदद से नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के चार वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसके सापेक्ष अब तक जिले में चार लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं| एक लाख से अधिक लाभार्थियों का विभिन्न बीमारियों में निःशुल्क इलाज कराया जा चुका है| यह योजना गरीबों के वरदान साबित हो रही है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को हर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर्षोल्लास के साथ आयुष्मान भारत योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
'विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान' एक अक्टूबर से
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत दिवस पर डीडीयू चिकित्सालय स्थित एमसीएच विंग में योजना के अंतर्गत पहला हिस्टेरेक्टोमी का निःशुल्क ऑपरेशन आशा देवी (39) का आयुष्मान कार्ड की मदद से सफलतापूर्वक किया गया । उनके पति बब्लू शर्मा ने कहा कि इलाज के दौरान उनका एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ और अच्छे से इलाज हो गया। उन्होने कहा कि इस योजना से गरीबों का कल्याण हो रहा है। आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो चिंता की बात नहीं है।
गांधी जयंती पर 10 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा पुरस्कार
विवेक चौधरी (24) और उनके पिता विजय कुमार व माता चंदा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उन्हें सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। विवेक ने कहा कि अब मेरा पूरा परिवार आयुष्मान भारत योजना का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। विवेक ने आयुष्मान भारत की टीम में जिला शिकायत प्रबन्धक सागर गुप्ता व समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 24 सितंबर के बड़े समाचार
समारोह में डिप्टी सीएमओ डॉ मुईजुद्दीन हाशमी, डॉ अतुल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ मानसी गुप्ता, बीपीएम, बीसीपीएम, डीपीसी डॉ पूजा जयसवाल, जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक नवेन्द्र सिंह एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
विशेष उपलब्धि वाले चिकित्सालयों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment