वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के चौथे दिन मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक जगह जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर सड़कों के साथ पार्क तथा अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया। वाराणसी महानगर और जिले में लगभग 350 से अधिक स्थानों पर लगभग 5000 कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हुए।
शशि प्रताप सिंह की ओपी राजभर को चेतावनी, कहा- ठगेरे को वाराणसी में प्रवेश नहीं करने देंगे
भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की सफलता पर महानगर प्रभारी एवं महामंत्री राहुल सिंह तथा सह संयोजक मंत्री डॉ हरि केशरी ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।सभी वार्डों के कार्यकर्ताओं ने वृहद स्वच्छता का कार्यक्रम किया एवं संदेश दिया तथा लोगों से अपील किया कि वह अपने-अपने घरों का कूड़ा कचरा नियत स्थान पर रखें एवं सफाई कर्मी को दें जिससे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे।
चंदौली राजकीय आईटीआई में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के ना आने से शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल
मंगलवार को सुबह से ही भाजपा नेता कार्यकर्ता झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को धो पोछकर साफ सुथरा भी किया गया। महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई एवं माल्यार्पण के क्रम में लंका चौराहे पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा, मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा पर श्री शिव प्रसाद गुप्त जी की प्रतिमा, लहुराबीर चौराहे पर स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा, मलदहिया चौराहे से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, सिगरा स्थित लोकमान्य तिलक जी की प्रतिमा, भोजूबीर में राजर्षि उदय प्रताप सिंह, गिलट बाजार में जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा, सारनाथ स्थित सुहेलदेव महाराज, अस्सी स्थित रानी लक्ष्मीबाई, पांडेयपुर चौराहा स्थित मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा तथा कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण किया गया।
विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली व गंगा की महाआरती इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 7 नवम्बर 2022 को मनेगी
मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार बनारस महानगर के सभी 90 वार्डों में मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिवपुरवा वार्ड में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के साथ अभिषेक गुप्ता, मधुप सिंह, सिगरा पर संजय गुप्ता, छित्तूपुर में अशोक तिवारी, दारानगर में मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, वार्ड अध्यक्ष शिवशंकर विश्वकर्माजी के साथ तारकेश्वर गुप्ता, सचिन सिंह, अभय यादव, पहड़िया में जगदीश त्रिपाठी, बृजेश चौरसिया, मदन मोहन दुबे, अजीत सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष गण, पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों की सक्रियता से सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान पार्षद दल उपनेता श्यामासरे मौर्य, दिनेश यादव, सुनील सोनकर, अशोक मौर्य, संदीप त्रिपाठी, सुशील गुप्ता, गोपाल जायसवाल, शंकर साहू, प्रदीप कसेरा, आशु श्रीवास्तव सहित सभी पार्षद एवं पार्षद उप विजेता मौजूद रहे।
बरेका में भारतीय भाषा संगोष्ठी संपन्न
इन मंडल अध्यक्षों की रही बड़ी जिम्मेदारी
सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्य, अजीत प्रताप सिंह, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्रा, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, कमलेश सोनकर, राम मनोहर द्विवेदी। कार्यक्रमों के दौरान इन महानगर पदाधिकारियों की भी रही बड़ी भागीदारी
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय कार्यक्रम संयोजक राहुल सिंह, सह संयोजक डॉ हरी केशरी, जगदीश त्रिपाठी अशोक पटेल, आत्मा विशेश्वर, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट अशोक जाटव, अभिषेक मिश्रा, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, बृजेश चौरसिया, डॉ अनुपम गुप्ता, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, विवेक मौर्य आदि मौजूद रहे।
एस.एफ.डी. काशी प्रांत बैठक विद्यापीठ में हुई संपन्न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment