Latest News

Tuesday, September 13, 2022

पीएम के जन्मदिन से बापू की जयंती तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवारा - सुब्रत पाठक

वाराणसी: बूथ प्रबंधन से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अब मिशन 2024 की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिया है। भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवारा के माध्यम से बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने जा रही है। रविवार को दिन में संगठन द्वारा आगामी महीनों के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु एक आवश्यक बैठक महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अध्यक्षता में सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।


अभाविप ने सौंपा 10 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन

बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री, सांसद कन्नौज, सुब्रत पाठक ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुटने का निर्देश देते हुए कहा कि संगठन की ताकत पर भाजपा निकाय चुनाव में सफलता हासिल करेगी।

सेवा पखवारा के मद्देनजर की गई तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत के बल पर जिस तरह लोकसभा, विधानसभा, पंचायत और स्थानीय निकाय, विधान परिषद चुनाव में लगातार सफलता मिली है, उसी प्रकार निकाय चुनाव में भी भाजपा सफलता हासिल करेगी। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि शीर्ष सिंह नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक संगठन स्तर से सेवा पखवारा के तहत 17 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर, 18 को निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य मेला, 19 को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 व 21 को स्वच्छता अभियान, 22 को जल ही जीवन जागरूकता अभियान, 23 को वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी, 24 को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण शिविर, 25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती और मन की बात, 26 को विविधता में एकता कार्यक्रम, 27 को प्रधानमंत्री को लाभार्थी द्वारा शुभकामना व अभिनंदन पत्र भिजवाना, 28 को प्रबुद्ध जन बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकाकरण केंद्र व स्टाल पर, 30 को टीबी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इतने आरोपों के बाद भी करौदी के प्राचार्य घूम रहे माननीय के साथ, कब होगी जाँच और कार्यवाही?

श्री पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में 2024 के चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव रणनीतिक कौशल को साबित करने का पहला बड़ा आवश्यक कदम है। निकाय चुनाव के बहाने हम सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूत कर सकेंगे। बूथ और प्रत्येक वार्ड में बीजेपी के योजनाओं और लक्ष्य के प्रचार प्रसार के साथ आम जन का विश्वास जीतकर हमें खुद को एक बार फिर साबित करना है। साल 2024 के चुनाव सभा चुनाव के पहले निकाय चुनाव हमारा होमवर्क है। इसमें पास होने के बाद 80 सीटों का लक्ष्य और भी आसान हो जाएगा।

उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?

उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक का संचालन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री नवीन कपूर ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर मृदुला जायसवाल, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, अभिषेक मिश्रा, इंo अशोक यादव, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक जाटव, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ अनुपम गुप्ता, बृजेश चौरसिया, डॉक्टर हरि केशरी, किशन कनौजिया, मधुप सिंह, विवेक मौर्य, डॉ रचना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

इनकी भी रही उपस्थिति

मंडल प्रभारी गण डॉक्टर सुनील मिश्रा, डॉ वीरेंद्र सिंह, वैभव कपूर, एडवोकेट जेपी सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम पटेल, किसान मोर्चा के योगेश सिंह पिंकू, अनुसूचित जाति मोर्चा के जितेंद्र सोनकर, नगर निकाय प्रभारी पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, कुशाग्र श्रीवास्तव, रवि राय हिलमिल, मन्नू राय सहित सभी 13 मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी भी मौजूद रहे।

आइना एंटरटेनमेंट द्वारा वाराणसी में प्रतिभावान कलाकारों के साथ नई प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment