Latest News

Tuesday, September 13, 2022

धर्म ध्वज वाहक स्वामी स्वरूपानन्द जी का ब्रम्हलीन होना भारतिय संस्कृति और सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति

वाराणसी: भारतीय मनीषा के कुशल चितेरे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सनातनी धर्म ध्वजा के वाहक, सन्त शिरोमणी, जगद गुरू स्वामी स्वरूपानन्द जी के ब्रम्हलीन होने पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की और से गहरा शोक प्रकट करते हुये ब्रम्हलीन सन्त को भावपूर्ण विनम्र श्रध्दान्जलि अर्पित की गयी।


अभाविप ने सौंपा 10 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन

 ईंगलिसियालाईन स्थित फाउंडेशन कार्यालय पर हुई श्रध्दान्जलि सभा में फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी जी भारतीय सन्त परम्परा के एक देदिप्यमान नक्षत्र थे, जिन्हों ने आजीवन भारत की धर्मप्राण जनता का आगे बढ़ कर पथ प्रदर्शन किया। 

इतने आरोपों के बाद भी करौदी के प्राचार्य घूम रहे माननीय के साथ, कब होगी जाँच और कार्यवाही?

अपनी श्रध्दान्जलि देते करते हुये वरिष्ठ नेता श्री विजयशंकर पान्डेय ने कहा कि स्वामी जी एक युगपुरुष थे उनके जाने से धर्म जगत के एक युग का अन्त हो गया, उनके जाने से विश्व धर्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?

श्रध्दान्जलि देने वालों में अन्य लोगों में प्रमुख रूप से बैजनाथ सिंह राधेश्याम सिंह, डॉक्टर पी एस पांडे, भूपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज चौबे, संजय तिवारी, ब्रह्म देव मिश्रा, कमलाकांत पांडे, अशोक पांडे, निशांत ओझा, युवराज पांडे, ज्वाला मिश्रा, पंकज मिश्रा आदि लोग प्रमुख रहे।

पीएम के जन्मदिन से बापू की जयंती तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवारा - सुब्रत पाठक

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment