Latest News

Tuesday, September 27, 2022

सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार स्कूलों में लगेगा विशेष कैंप

वाराणसी: राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को डीपीटी और टीडी टीकों से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। पहले दिन जिले के 50 से अधिक सरकारी स्कूलों में बच्चों को डीपीटी और टीडी का टीका लगाया गया।


बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का ग्रीष्मकालीन दीर्घ प्रशिक्षण शिविर का अजमेर में शुभारंभ

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव करना और बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। यह विशेष अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाना है। सीएमओ ने परिजनों से अपील की है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे का कोई टीका उम्र के अनुसार छूट गया हो तो वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर टीका अवश्य लगवा लें जिससे संक्रमित बीमारियों से बचाव किया जा सके।      

आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 26 सितंबर के बड़े समाचार  

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान में पांच वर्ष से अधिक व 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में आयोजित शिविर में डिप्थीरिया-पर्ट्यूसिस-टिटनेस (डीपीटी) व टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। क्षेत्रीय एएनएम और आशा कार्यकर्ता स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों का टीकाकरण कर रही हैं। शुरू में सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। जल्द ही निजी स्कूलों में भी शिविर लगाकर बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

देश के कोने कोने से लोगों ने चीता के लौटने पर खुशी जताई

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व टीकाकरण प्रभारी डॉ एके पांडे ने बताया कि स्कूलों में यह अभियान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बुधवार और शनिवार को आयोजित नियमित टीकाकरण दिवस पर पहले से ही बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने बताया कि जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा सके।

1725 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रदान किए गए विभिन्न उपकरण

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment