Latest News

Wednesday, September 21, 2022

शशि प्रताप सिंह की ओपी राजभर को चेतावनी, कहा- ठगेरे को वाराणसी में प्रवेश नहीं करने देंगे

वाराणसी: आज दिनांक 20 सितंबर को राष्ट्रीय समता पार्टी कोर कमेटी के द्वारा कार्यालय पीसीएस प्लाजा नदेसर काशी वाराणसी से एक पोस्टर जारी किया गयाएक पोस्टर जारी किया।


एस.एफ.डी. काशी प्रांत बैठक विद्यापीठ में हुई संपन्न

राष्ट्रीय समता पार्टी के संस्थापक/संयोजक शशिप्रताप सिंह ने पोस्टर जारी कर मीडिया कर्मियों को बताया कि ओपी राजभर अब ठग राजभर बन गए है उनकी पार्टी परिवारवादी पार्टी बन गई है। ठग राजभर राष्ट्र रक्षक सुहेलदेव जी के नाम को भी बदनाम किया।

उन्होंने कहा कि आज परिवारवादी नेता का किला ढह रहा है जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से मैंने कर दिया। ठग पार्टी बिना मिशन नीति नियम की पार्टी बनकर रह गई है इस लिये लोग भाग रहे है उनके दल से। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि 27 को वाराणसी आगमन नही होने दिया जायेगा। राष्ट्रीय समता पार्टी उनको रोकेगी 5 साल तक वाराणसी के राजभरों को ठगने वाले को हम वाराणसी में घुसने नहीं देंगे।

चंदौली राजकीय आईटीआई में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के ना आने से शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल

यहां से भाग कर रसड़ा बलिया 15 साल से ठगने का काम कर रहे है वहां भी आलीशान महल बनवा कर कार्यालय के नाम पर परिवार संग रह रहे है वाराणसी में 22 के चुनाव में किसी राजभर को नही लड़ाया अपने बेटे को लड़ाया। पिछड़ी जाति की बात करते है तो अगड़ों को पार्टी से क्यो नही निकालते। अगड़ी पिछड़ी दोनों को ठगने वाला ही ठगेरा कहा जाता है।

मैं शशिप्रताप सिंह पांडव पुत्र अर्जुन हूँ। मैं सन ऑफ पांडव हूँ। पिछड़ी पिछड़ी करते करते परिवार को आगे बढ़ाया पिछड़ी समाज को ठगने का काम किया। अब किसी को ठगने नही दिया जाएगा। अब रासपा पिछडो को जागरूक करेगी और शिक्षित बनायेगी।

विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली व गंगा की महाआरती इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 7 नवम्बर 2022 को मनेगी

रैली और सभा मे जाने से रोकेगी। कोई सताये तो son of पांडव को बताये। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार ने कहा कि राजनीति से रासपा अब परिवार वाद वंसवाद को खत्म करने के लिये बनी है इसको खत्म करना ही हमारा मकसद है। 27 सितंबर को ठगेरा नेता का वाराणसी में प्रवेश रोकने का नेतृत्व मैं करूँगा और 27 को ही सारनाथ सुहेलदेव पार्क में सभी महापुरुषों के सम्मान में गौरव सम्मान समारोह किया जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे कोर कमेटी के ठाकुर काशी सिंह, प्रकाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, पुनवासी प्रजापति, रामगोविंद प्रजापति आदि।

बरेका में भारतीय भाषा संगोष्ठी संपन्न

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment