Latest News

Wednesday, September 14, 2022

संविधान सह निर्माता डॉ रत्नपा भरम्पा कुम्हार जी की जयंती मनाएगी राष्ट्रीय समता पार्टी-शशिप्रताप सिंह

वाराणसी: 15 सितंबर कल संविधान सह निर्माता डॉ0 रत्नपा कुम्हार जी की जयंती हटिया कैम्प कार्यालय शिवपुर वाराणसी पर 10 बजे से धूमधाम से मनाएगी राष्ट्रीय समता पार्टी.


उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनेंगे 18 नए थाने और 22 नई पुलिस चौकियां, योगी सरकार का बड़ा फैसला, देखें लिस्ट

रासपा संयोजक शशिप्रताप सिंह ने बताया कि संविधान का निर्माण करने में डॉ0 रत्नपा जी का ही अहम रोल था लेकिन इतिहासकारो ने इनके कार्यो का उल्लेख छोटे में लिखकर गुम करने का कार्य किया कल जयंती समारोह के माध्यम से सबको बताने का भी कार्य करूँगा।

उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment