वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रयास लगातार जारी है। इसबीच गंगा व वरुणा के घटते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ से प्रभावित रहे इलाकों में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है। इन इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग करायी जा रही है।
सीडीओ ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि गंगा व वरुणा का जलस्तर घटना शुरू हो गया है लेकिन बाढ़ से प्रभावित रहे इलाकों में जगह-जगह हुए कीचड़ व जल जमाव से संक्रामक रोग न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। इसके तहत ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जल जमाव वाले स्थानों पर मच्छरजनित बीमारी डेंगू, मलेरिया आदि के फैलने की आशंका अधिक होती है लिहाजा बाढ़ से प्रभावित रहे सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही नगर निगम के सहयोग से फॉगिंग भी करायी जा रही है।
हनुमान जी की इन चार राशियों पर बरसेगी कृपा, होगा धनलाभ, जानें मेष से मीन राशि तक का हाल
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पाण्डेय ने बताया कि एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डूडा से 15 कर्मियों को माँगा है, जो विभिन्न इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बाढ़ राहत शिविर नवयुग विद्या मंदिर ढेलवरिया, सिटी गर्ल्स स्कूल बड़ी बाजार, माता प्रसाद स्कूल काजी सादुल्लापुरा में बने बाढ़ राहत शिविरों के अलावा नक्खीघाट व अन्य क्षेत्रों मे एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
12वीं किस्त चाहिए तो आज ही कर लें यह काम वरना पड़ेगा पछताना
इस बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने का भी प्रयास जारी है। बाढ़ चौकियों पर तो उपचार किया ही जा रहा है आरबीएसके की टीम नाव से लोगों के घरों तक पहुंच कर उन्हें उपचार व आवश्यक दवायें उपलब्ध करा रही हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष राय ने बताया कि गुरुवार को बाढ़ राहत शिविरों में 397 मरीज देखे गये। इसके साथ ही ओआरएस के 256 पैकेट व क्लोरीन टेबलेट की 2430 गोलियां वितरित की गयीं ।
इस तरह बाढ़ राहत शिविरों में अब तक कुल 2536 मरीज देखे जा चुके हैं । इसके साथ ही ओआरएस के 1839 पैकेट व क्लोरीन टेबलेट की 13450 गोलियां वितरित की गयी हैं।
भारत माता की जय के नारो से गुंजा मदरसा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment