बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 14 सितम्बर को बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में हिन्दी दिवस समारोह-2022 का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल एवं विभागाध्यक्षगण द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा डा. शंशिकांत शर्मा द्वारा गाये सरस्वती वंदना से हुआ ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदया ने सर्वप्रथम माननीय गृह मंत्री एवं रेल मंत्री, भारत सरकार के संदेश का वाचन किया। ततपश्चात् उनके द्वारा ई-पत्रिका का लोकार्पण किया गया एवं समारोह में उपस्थित बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी को राजभाषा प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी। हिंदी दिवस के अवसर पर बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हिंदी दिवस का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि आजादी के आंदोलन में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हमारी संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। इस संकल्प मार्ग पर चलते हुए हम बहुत ही आगे बढ़ आये हैं। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने अनेक योजनाएं बनायी है। आवश्यकता है कि हम स्वयं अपने दैनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें और तकनीकी ज्ञान सरल भाषा में कर्मचारियों एवं आम जनता तक पहुँचाएं। इससे न केवल स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान होगा, वरन माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होगा।
महादेव पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर हुई संगोष्ठी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने 'हिन्दी दिवस' की पृष्ठभूमि एवं बरेका में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल की अध्यक्षता में नराकास ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अमिट छाप छोड़ी है।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री हीरेंद्र सिंह राना, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमर कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री रामजन्म चौबे, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मु. श्री राज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/कर्म. श्री आर.के.चौधरी, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार के साथ ही कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव एवं अन्य सदस्य, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के पदाधिकारी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन श्री सुनील कुमार एवं संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री अमलेश श्रीवास्तव ने किया।
उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment