वाराणसी: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मासिक बैठक हुआ जिसमें परिवहन विभाग व उत्तर प्रदेश यातायात विभाग द्वारा हो रही परेशानी से वाहन स्वामियों ने कमेटी को अवगत कराया जिस पर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार को वाहन स्वामियों के समस्या को अनदेखा करना कही ना कही सौतेला व्यवहार करने के समान है. वाहन स्वामियों के समस्या को विभाग द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करे नहीं तो हम वाहन स्वामियों के साथ मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर उनको घेरने का काम करेगा व अपनी समस्या को अवगत करायेंगे।
मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंटों ने किया धरना प्रदर्शन
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि वाहन स्वामियों को हों रही समस्या को पत्रक के माध्यम से आदरणीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी वाराणसी एवम यातायात एस पी वाराणसी को दिया जायेगा. टूरिस्ट वाहन स्वामियों के समस्या को अगर जल्द से जल्द सज्ञान में लेते हुए निस्तारण नहीं किया गया तो हम वाहन स्वामी रोड पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार को भुगतना पड़ सकता है।
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख मुद्दे
- राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन किए जाने के बावजूद भी स्पेशल परमिट पर आर टी ओ वाराणसी द्वारा रोक लगाया गया।
- यातायात या परिवहन विभाग द्वारा किए गए चालान को वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से या फिर पंजीकृत वाहन स्वामी के जनपद कोर्ट में भेजा जाए।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टूरिस्ट वाहन स्वामियों को पार्किंग सुविधा मुहैया कराया जाए।
- टूरिस्ट वाहन को शहर में यात्रियों के छोड़ने व उठाने के लिए पार्किंग सुनिश्चित करें।
- काल के दौरान वाहन स्वामियों पर दर्ज हुए एफ आई आर को वापस लिया जाए।
- सारनाथ व भैंसासुर में वाहनों से अवैध पार्किंग शुल्क लेने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं।
बैठक में उपस्थित सर्वश्री संरक्षक प्रभाकर पांडे, विनोद कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र मौर्य, विनय सिंह, बंटी सिंह, रोहित सिंह, सुनिल सिंह, गौरव सिंह ,काशी जी तमाम लोग उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज: रोड दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment