Latest News

Tuesday, August 16, 2022

कीवी में है सेहत का खजाना, ये फल डायबिटीज को आसानी से करता है कंट्रोल

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोगों ने खुद पर ध्यान देना ही बंद कर दिया है. सेहत को ताक पर रखकर लोग दिन-रात बस काम करते हैं. नतीजतन वक्त से पहले ही शरीर कई बीमारियों की घर बनता जा रहा है. जिनमें सबसे ज्यादा डायबिटीज के बारे में सुनने को मिलता है. यह एक कॉमन बामीरी बन गई है.


स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया

इसके पीड़ित लोगों की सेहत दिन पर दिन गिरती जाती है. वहीं, डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लाइफस्टाइल बदलनी पड़ती है. खानेपीने व मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना पड़ता है. कीवी एक ऐसा फल हो जो आपकी इस समस्या में आपके लिए फायदेमंद होता है.  आज हम आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं...

आज़ादी का अमृत महोत्सव: 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी द्वारा किया गया तिरंगा रूट मार्च

कई पोषक तत्वों का है भंडार
कई अध्ययनों के मुताबिक कीवी में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. कीवी में संतरे और नींबू से दोगुनी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. इसके सेवन से रोज 117 प्रतिशत विटामिन सी और 21 प्रतिशत डायट्री फाइबर की पूर्ति हो जाती है. कीवी खाने से शरीर को कई अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. इसमें विटामिन सी, , पोटैशियम, फोलिक एसिड, फाइबर और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

यूपी सहित देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, E-KYC की आखिरी तारीख फिर बढ़ी

डायबिटीज में है बेहद कारगर
डायबिटीज में कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए शुगर के मरीजों को हर दिन कीवी खाना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है. कीवी का सेवन करने से सेरोटोनिन को बढ़ाने वाले रसायन एक्टिव होते हैं, जिसके कारण रात में नींद आती है. 

विटामिन सी का है खजाना
कीवी में विटामिन-सी प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. आपको बता दें कि रोजाना नाश्ते में केवल एक कीवी खाने से बॉडी में विटामिन-सी की कमी नहीं होती है. वहीं, आपकी स्किन और हेयर हमेशा हेल्दी रहेंगे. आइए कीवी फ्रूट खाने के गजब फायदे जानते हैं.यह एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से इम्युनिटी बढ़ने के साथ शरीर को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. साथ ही अस्थमा जैसी बीमारियों से राहत मिलती है.

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने किया रक्तदान

कीवी को कहा जाता है सेहत का खजाना 
कीवी में कई तरह के पोषक तत्व जैसे ल्यूटिन, जेक्सैन्थिन, फाइटोकेमिकल्स मौजूद होते हैं. ये पोषक तत्व शरीर में आयरन का अवशोषण में इजाफा करते हैं. इससे एनीमिया की समस्या से ग्रसित लोगों को लाभ मिलता है. कीवी खाना आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है. 

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी पूर्वांचल खबर की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

पुलिस कर्मियों ने बहनों को उपहार में तिरंगा झंडा देकर मनाया रक्षाबंधन उत्सव 

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment