Latest News

Friday, August 19, 2022

Janmashtami 2022 Special: भगवान श्रीकृष्ण को क्यों छोड़नी पड़ी थी अपनी जन्मभूमि मथुरा? जानिए वजह

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश और गुजरात में इसका महत्व खास है, क्योंकि कान्हा का जन्म यूपी के मथुरा में हुआ और गुजरात के द्वारका में उन्होंने काफी समय बिताया. हिन्दू माइथोलॉजी में श्रीकृष्ण की सैकड़ों लीलाओं का वर्णन किया गया है. कान्हा के बाल रूप से लेकर युवावस्था तक उनकी कई ऐसी नटखट और हैरान कर देने वाले कृत्य हैं, जो हम सब बचपन से सुनते आए हैं. लेकिन, आज हम बात करेंगे बंसीवाले को लेकर उस कहानी के बारे में, जहां उन्हें अपनी जन्म नगरी मथुरा छोड़नी पड़ी थी. आइए जानते हैं क्या थी यह रोचक कहानी...


स्वास्थ्य विभाग दूर करेगा समस्या, लग सकेगी प्रीकोशनरी डोज़

कंस के वध के बाद ससुर रजासंध बना श्रीकृष्ण का दुश्मन
कहा जाता है कि मथुरा से श्रीकृष्ण को खासा लगाव था. कान्हा का बचपन गोकुल, वृंदावन, नंदगाव और बरसाना में बीता. श्रीकृष्ण ने अपने क्रूर मामा कंस का वध किया और फिर माता-पिता को कारागार से छुड़ाया. इसके बाद मथुरावासियों ने उनसे अनुरोध किया कि मथुरा का राजभार संभाल लें. लोगों को लगा कि क्रूर शासक कंस से मुक्ति मिल गई, लेकिन ऐसा सच में आसान नहीं था. दरअसल, कंस के वध बाद उसका ससुर जरासंध श्रीकृष्ण का दुश्मन बन गया. जरासंध भी क्रूर था और मगध पर शासन करता था. 

इन चार राशियों का खुलने वाला है किस्मत का ताला, मिलेंगी चौतरफा खुशियां, इन जातकों को दुर्घटना का खतरा

मथुरा पर कब्जा पाने के लिए जरासंध ने किया युद्ध
हरिवंश पुराण में वर्णन किया गया है कि जरासंध की मंशा अपना साम्राज्य बढ़ाने की थी और इसके लिए वह लगातार काम कर रहा था. जरासंध ने कई राजाओं को हराकर अपने अधीन कर लिया था. कंस की मौत के बाद वह अपने दामाद का बदला लेने के नाम पर श्रीकृष्ण से युद्ध करना चाहता था और उन्हें हराकर मथुरा पर कब्जा करना चाहता था. 

अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें वृश्चिक जातक,मिलेगा धोखा, पढ़ें आज का राशिफल

इस वजह से कृष्ण को छोड़ना पड़ा था मथुरा

बताया जाता है कि जरासंध ने एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे 18 बार मथुरा पर हमला किया था. 17 बार तो कुछ नहीं कर सका. हालांकि, 18वीं बार में उसने विदेशी शक्तिशाली शासक कालयवन की मदद ली. इस युद्ध में कालयवन का वध हो गया था, जिसके बाद उसके साम्राज्य के लोग भी कान्हा को दुश्मन बना बैठे. लगातार हो रहे आक्रमणों से मथुरा की आमजन भी परेशान हो गए. वहीं, मथुरा में सुरक्षा के लिए बनाई गईं दीवारें भी कमजोर होने लगी थीं. इसके बाद कान्हा ने फैसला लिया कि वह मथुरा छोड़ देंगे.  

आज यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment