आज 27 August 2022, दिन शनिवार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद और बुलंदशहर दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 158 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे. 27 अगस्त को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नोएडा का दौरा है. स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी रायबरेली दौरे पर समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
तीन दिवसीय पर्यवेक्षण भ्रमण का सफलतापूर्वक हुआ समापन
CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/गाज़ियाबाद/बुलंदशहर-27 अगस्त
10 बजे से 11 बजे तक- जनप्रतिनिधियों/पार्टी
पदाधिकारियों के साथ बैठक
11 से 12.30 बजे तक- गाज़ियाबाद की तीन
परियोजनाओं का निरीक्षण
1.10 बजे-प्रस्थान
हेलीपैड गेस्ट हाउस,गाज़ियाबाद
1.30 बजे- आगमन
हेलीपैड, पुलिस लाइन
बुलंदशहर
1.40 से 2.15 बजे तक-
जनप्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ बैठक-पुलिस लाइन सभागार, बुलंदशहर
2.20 से 2.35 तक-कस्तूरबा महिला चिकित्सालय,बुलंदशहर में MNCU व निर्माणाधीन श्री कल्याण सिंह
राजकीय मेडिकल कॉलेज के 200 शैय्या
अस्पताल का निरीक्षण
2.45 से 3.05 तक-निर्माणाधीन कल्याण सिंह
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन का निरीक्षण
3.15 बजे- आगमन,निकुंज हॉल ,प्रदर्शनी मैदान बुलंदशहर
3.15 से 4.15 बजे तक- विभिन्न योजनाओं के
लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम- निकुंज हॉल,प्रदर्शनी मैदान
4.25 बजे-
प्रस्थान,हेलीपैड, पुलिस लाइन,बुलंदशहर
4.40 बजे-
प्रस्थान,हिंडन
एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद
5.40 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ
बयोबृध्द काग्रेस नेता पूर्व AICC सदस्य और फाउन्डेशन सदस्य "गुलाब राय " का निधन
लखनऊ-राजनाथ करेंगे लोकार्पण
रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह 158 विकास
परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास
करेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक सेंटर में 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा . 185.497 करोड़ रुपये की 158 विकास परियोजनाएं का शिलान्यास
होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंत्री जितिन प्रसाद,ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी रहेंगे
मौजूद.
अखिलेश यादव का नोएडा का दौरा
27 अगस्त को
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नोएडा का दौरा है. वह दोपहर 1 बजे स्वर्गीय रघुवर प्रधान की
प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नोएडा सेक्टर 121 फेस-3 में कार्यक्रम होगा. अखिलेश यादव दोपहर 1:45 बजे शिव कला अपार्टमेंट में डॉ
आश्रय गुप्ता के आवास पर जाएंगे. दोपहर 2:30 बजे सेक्टर 19 में सुनील चौधरी के आवास पर
जाएंगे अखिलेश यादव.
बाढ़़ पीड़ितों की मदद के लिए, स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर भाजपा ने कसी कमर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
कार्यक्रम 27 August, 2022 कार्यक्रम
12:00 बजे एम०बी०
फूड्स द्वारा स्थापित फल, सब्जी, मशरूम आदि के प्रोसेसिंग एवं
पैकेजिंग प्लांट का शुभारम्भ करेंगे.
14:00 बजे
देहरादून आगमन
14:00-22:00 बजे
आरक्षित और शासकीय कार्य
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद
स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय अमेठी/रायबरेली दौरा
स्मृति
जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी रायबरेली दौरे पर 27 अगस्त दिन शनिवार को अमेठी
पहुंचेंगी. वह जनपद में वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यावरण स्थल का लोकार्पण करने
के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी. 27 अगस्त को रायबरेली जिले में
क्रिप्टो रिलीफ एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण करने के बाद जिला अनुश्रवण समिति दिशा
की बैठक में सम्मिलित होंगी.
फाइलेरिया उन्मूलन : जनपद में 26 अगस्त से चलेगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान
सीएम योगी का जलवा
ट्विटर पर
छाया सीएम योगी का जलवा, कल दिन भर
ट्रेंड किया #YogiAgainst_DrugMafia.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
बर्दाश्त नहीं-योगी
शुक्रवार
को योगी ने मेरठ और हापुड़ दौरे के दौरान कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. ये सभी राष्ट्रीय अपराधी है.
श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद में
नहीं हुई सुनवाई
श्री कृष्ण
जन्म भूमि विवाद में सिविल कोर्ट सीनियर डिविजन की अदालत में कल सुनवाई होनी थी
लेकिन बार एसोसिएशन के नो वर्क के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो
फर्जी कॉल से हुई स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व आशा के साथ धोखाधड़ी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment